HomeबॉलीवुडPawan Kalyan's Hospitalized after injured in fire in singapore | आग की...

Pawan Kalyan’s Hospitalized after injured in fire in singapore | आग की चपेट में आया पवन कल्याण का बेटा: सिंगापुर की 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, हाथ-पैर में चोट आई; PM मोदी ने की बात


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर की तीन मंजिला इमारत में लगी आग की चपेट में आ गए हैं। इस हादसे में मार्क शंकर समेत कुल 18 लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया चैनल के मुताबिक ये आग मंगलवार की सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रिवर वैली रोड पर स्थित मंजिल में लगी है। कुल 80 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन 15 बच्चों समेत 18 लोग बुरी तरह आग की चपेट में आ गए हैं। पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर भी उन बच्चों में शामिल हैं। वो समर कैंप के लिए सिंगापुर गए थे। उनके हाथ और पैर में चोट आई है और शरीर में धुआं जाने से भी उनकी हालत बिगड़ी हुई है। फिलहाल उनका इलाज सिंगापुर के ही एक अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी पवन कल्याण का पॉलिटिकल पार्टी ने दी है। साथ ही बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पवन कल्याण से बात कर उनका हौसला बांधा है।

पवन कल्याण वर्क कमिटमेंट के चलते बेटे से नहीं मिल पा रहे पवन कल्याण

पवन कल्याण फिलहाल आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें जल्द सिंगापुर रवाना होने को कहा है, हालांकि उन्होंने साफ कह दिया है कि वो अराकू के कुरिडी गांव का दौरा पूरा किए बिना सिंगापुर रवाना नहीं होंगे, क्योंकि उस गांव में विकास कार्य और आदिवासियों से मुलाकात करना जरूरी है।

बताते चलें कि पवन कल्याण ने सफल शादियों के बाद साल 2013 में रशियन सिटिजन ऐना लेजनेवा से तीसरी शादी की थी। ये शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। इस शादी से कपल को एक बेटा मार्क और एक बेटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version