HomeराशिफलPeacock Feather: मोरपंख के इस अनोखे प्रयोग से बदल जाएंगे आपके सितारे...

Peacock Feather: मोरपंख के इस अनोखे प्रयोग से बदल जाएंगे आपके सितारे ! कुंडली में मौजूद सभी ग्रह हो जाएंगे उच्च


Last Updated:

Peacock Feather: मोर पंख को ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से नौ ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं. भगवान श्री कृष्ण भी इसे अपने मुकुट में धारण करते थे.

हाइलाइट्स

  • मोर पंख से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
  • मोर पंख से नौ ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं.
  • भगवान श्री कृष्ण भी मोर पंख धारण करते थे.

Peacock Feather : मोर पंख को ज्योतिष शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालने के लिए जाना जाता है. मोरपंख का भारतीय संस्कृति में भी महत्वपूर्ण स्थान है. भगवान श्री कृष्ण स्वयं अपने मुकुट में मोरपंख को स्थान देते थे. मान्यता है कि मोर पंख वातावरण में सामंजस्य और संतुलन को बढ़ावा देकर घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ाता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में मोर पंख को बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में और वास्तु शास्त्र में मोर पंख से संबंधित कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आ जाती है और सभी नौ ग्रहों के शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं. चलिए समझते हैं कि मोर पंख का प्रयोग करके कैसे हम अपने सभी ग्रहों को सुधार सकते हैं.

केतु : घर के किसी भी हिस्से में मोर पंख को ऐसी जगह रखें. जहां धूप आती हो ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद केतु ग्रह शुभ फल देने लगते है.

Gemstone Benefits : इस दुर्लभ मोती को पहनते ही गुस्सा हो जाता है गायब! व्यावसायिक घाटा और अनहोनी से होगा बचाव, जानें और भी बातें

शुक्र : घर में दर्पण या ड्रेसिंग टेबल के सामने मोर पंख रखने से कुंडली में मौजूद शुक्र ग्रह उच्च परिणाम देने लगता है. इससे जीवन में भोग विलासिता बढ़ती है और वैवाहिक जीवन सुख में रहता है.

सूर्य : सोने की अंगूठी में मोर पंख धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सूर्य ग्रह से संबंधित शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को यह उपाय अवश्य करना चाहिए.

चंद्र : अपने शयन कक्ष में एक पात्र में दूध भरकर उसमे मोर पंख डूबा कर रखने से चंद्र ग्रह उच्च परिणाम देने शुरू कर देते हैं. जिन जातकों को किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या अथवा ओवरथिंकिंग की समस्या हो ऐसे लोगों को यह उपाय अवश्य करना चाहिए.

मंगल : मोर पंख को लाल कपड़े में लपेटकर रखने से जन्म कुंडली में मौजूद मंगल ग्रह शुभ फल देने लगता है. जिन जातकों को गुस्सा अधिक आता हो ऐसे लोगों को यह उपाय अवश्य करना चाहिए.

राहु : मोर पंख को नीले कपड़े में लपेटकर रखने से आपके जीवन में धन से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती हैं. इससे राहु ग्रह आपको शुभ फल देना शुरू कर देते हैं.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

बृहस्पति : घर की पूजा स्थल में पीले फूल के साथ मोर पंख रखने से देवगुरु बृहस्पति शुभ फल देने लगते हैं इससे हमारे सौभाग्य में वृद्धि होती है. विवाह में आ रही रुकावटें भी दूर हो जाती है.

शनि : मोर पंख को सरसों के तेल में डूबा कर घर में रखने से शनि से संबंधित पीड़ाओं से छुटकारा मिलता है. साढ़ेसाती एवं ढैय्या, शनि दोष से मुक्ति के लिये यह बहुत कारगर उपाय है.

बुध : कॉपी, किताब या किसी भी धार्मिक पुस्तक में एक मोरपंख रखने से बुध ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते हैं. इससे बच्चों की हकलाहट एवं त्वचा से संबंधित रोग, एलर्जी आदि सही होती है.

homeastro

Peacock Feather: मोरपंख के इस अनोखे प्रयोग से बदल जाएंगे आपके सितारे



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version