HomeराशिफलPeacock Feather Benefits: घर में मोरपंख रखने से कालसर्प दोष और बीमारियों...

Peacock Feather Benefits: घर में मोरपंख रखने से कालसर्प दोष और बीमारियों के साथ आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति! जानें आसान उपाय


Last Updated:

Peacock Feather Benefits : मोर के पंख का धार्मिक, ज्योतिषीय और आयुर्वेदिक महत्व है. इसे घर में रखने से अमंगल टलता है और धन, सुख-शांति बढ़ती है. मोर का पंख काल-सर्प दोष और अन्य बाधाओं को दूर करने में सहायक है.

घर में मोर पंख रखने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है

हाइलाइट्स

  • मोर के पंख से अमंगल टलता है और सुख-शांति बढ़ती है.
  • काल-सर्प दोष और बाधाओं को दूर करने में सहायक.
  • आयुर्वेद में टीबी, दमा, बांझपन का उपचार संभव.

Peacock Feather Benefits: हिंदुओं और मुसलमानों में मोर के पंख को लेकर यह विश्वास हें कि मोर के पंख के प्रयोग से अमंगल टल जाता है, विशेष रूप से दुरात्मा पास ही नहीं आती है. सभी शास्त्रों व ग्रंथो तथा वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में मोर के पंखों का अति महत्त्वपूर्ण स्थान है. मोर के पंख घर में रखने का बहुत महत्त्व है इसका धार्मिक प्रयोग भी है. इसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मुकुट पर स्थान दे कर सम्मान दिया. मोर मुख्य रूप से दक्षिण-एशिया का पक्षी माना जाता है. भारत में तो इसे अत्यंत सम्मान के साथ देखा जाता है. 1963 में इसे भारत का राष्ट्रीय-पक्षी घोषित किया गया है.

मोर सरस्वती देवी का भी वाहन है
मोर को देवताओं का पक्षी होने का भी गौरव प्राप्त है. मोर सरस्वती देवी का भी वाहन है. इसलिए विद्यार्थी इस पंख को अपनी पाठ्य-पुस्तकों के मध्य भी प्राचीन काल से रखते आ रहें है. यही मोर भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय का वाहन के रूप में भी प्रतिष्ठित है. नेपाल आदि देशों में मोर को बर्ह्मा की सवारी के रूप में माना जाता है. यंहा तक कि जापान. इंडोचीन. थाईलैंड और भी देशों में पूज्य है. यह तो सब जानते ही हें कि मोर व सर्प में अत्यंत शत्रु का भाव रहता है.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

मोरपंख से इलाज का आयुर्वेद में जिक्र
आयुर्वेद में भी मोर के पंख से टी०बी०,फालिज़, दमा, नजला तथा बांझपन जैसे रोगों का सफलतापूर्वक उपचार संभव होता है. उपरोक्त विवरण से तो ज्ञात हुआ कि विश्व में मोर का पंख कितना उपयोगी व महत्त्वपूर्ण है. यही मोर का पंख हमारे ज्योतिष-शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र के द्वारा मनुष्य जीवन में कितना भाग्यशाली सिद्ध होता है कि एक मोर का पंख हमारे जीवन कि दिशा बदलने में कितना सहायक है.

मोर के पंख से लाभ
घर के दक्षिण-पूर्व कोण में लगाने से बरकत बढती है. व अचानक कष्ट नहीं आता है. यदि मोर का एक पंख किसी मंदिर में श्री राधा-कृष्ण कि मूर्ती के मुकुट में 40 दिन के लिए स्थापित कर प्रतिदिन मक्खन-मिश्री का भोग सांयकाल को लगाए, 41वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से दक्षिणा-भोग दे कर, घर लाकर अपने खजाने या लाकर्स में स्थापित करें. तो आप स्वयं ही अनुभव करेंगे कि धन, सुख-शान्ति कि वृद्धि हो रही है. सभी रुके कार्य भी इस प्रयोग के कारण बनते जा रहे है.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति
काल-सर्प के दोष को भी दूर करने की इस मोर के पंख में अद्भुत क्षमता है. काल-सर्प वाले व्यक्ति को अपने तकिये केअंदर 7 मोर के पंख सोमवार रात्री काल में डालें तथा प्रतिदिन इसी तकिये का प्रयोग करे. अपने बैड रूम की पश्चिम दीवार पर मोर के पंख का पंखा जिसमे कम से कम 11 मोर के पंख तो हों लगा देने से काल सर्प दोष के कारण आयी बाधा दूर होती है.

बच्चे के स्वाभाव में होगा परिवर्तन
बच्चा जिद्दी हो तो इसे छत के पंखे के पंखों पर लगा दे ताकि पंखा चलने पर मोर के पंखो की भी हवा बच्चे को लगे धीरे-धीरे हठ व जिद्द कम होती जायेगी.

राहु दोष से मिलेगी मुक्ति
मोर व सर्प में शत्रुता है अर्थात सर्प, शनि तथा राहू के संयोग से बनता है. यदि मोर का पंख घर के पूर्वी और उत्तर-पश्चिम दीवार में या अपनी जेब व डायरी में रखा हो तो राहू का दोष कभी भी नहीं परेशान करता है. तथा घर में सर्प, मच्छर, बिच्छू आदि विषेलें जंतुओं का भय नहीं रहता है.

नजर दोष से मुक्ति
नवजात बालक के सिर की तरफ दिन-रात एक मोर का पंख चांदी के ताबीज में डाल कर रखने से बालक डरता नहीं है तथा कोई भी नजर दोष और अला-बला से बचा रहता है.

शत्रु नहीं करेगा परेशान
 यदि शत्रु अधिक तंग कर रहें हो तो मोर के पंख पर हनुमान जी के मस्तक के सिन्दूर से मंगलवार या शनिवार रात्री में उसका नाम लिख कर अपने घर के मंदिर में रात भर रखें. प्रातःकाल उठकर बिना नहाये धोए चलते पानी में बहा देने से शत्रु, शत्रुता छोड़ कर मित्रता का व्यवहार करने लगता है.

homeastro

घर में मोरपंख रखने से दूर होगा वास्तु दोष! बीमारियों के साथ आर्थिक तंगी भी…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version