Homeराज्य-शहरPM पर हिमाचल के मंत्री नेगी का जुबानी हमला: बोले- खाली...

PM पर हिमाचल के मंत्री नेगी का जुबानी हमला: बोले- खाली लच्छेदार भाषण से कुछ नहीं होता; एक्शन करके दिखाओ, हमले के लिए केंद्र जिम्मेदार – Shimla News



हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा, खाली बड़े बड़े लच्छेदार भाषण देने से कुछ नहीं होता। एक्शन करके दिखाओ, तब हम भी कहेंगे बहुत अच्छा है।

.

राजस्व मंत्री ने कहा, चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में अंदर घुस गया है। उसे आंखे नहीं दिखा पा रहे। अब पाकिस्तान वाले जब चाहे हिंदुस्तान में आकर पूछ-पूछ कर मार रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक का आज तक ये पता नहीं चला कि इसमें कितने लोग मारे गए।

पहलगाम हमले में केंद्र की लापरवाही: नेगी

नेगी ने कहा, पहलगाम हमले में केंद्र की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा, जब टूरिस्ट सीजन पीक पर था। 2000 से ज्यादा टूरिस्ट यहां पहुंचे हुए थे। क्या कारण रहे कि यहां किसी भी किस्म की सुरक्षा नहीं थी। आतंकवादी यहां आराम से आ जाते हैं और लोगों को इकट्ठा कर गोलियों से भून देते हैं। इसमें देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए। उन्हें नैतिकता में ध्यान में रखते हुए।

10 दिन पहले सुरक्षा को लेकर की मीटिंग, फिर भी हमला हो गया: जगत

जगत नेगी ने कहा, हफ्ता-10 दिन पहले ही जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर मीटिंग की और 10 दिन के भीतर ही हमला हो गया। इससे पहले पुलवामा में भी ऐसी ही लापरवाही हुई। आज तक यह नहीं बताया गया कि आरडीएक्स कहां से आया था। जो भी जिम्मेदार है उसे लेकर सरकार वक्तव्य दें।

सैयद आदिल की बहादुरी को किया सलाम

राजस्व मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, इस तरह की घटनाएं न केवल चिंता का विषय हैं, बल्कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती है। उन्होंने पहलगाम हमले के दौरान हिम्मत दिखाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की बहादुरी की प्रशंसा की। कहा, आदिल ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ यात्रियों की जान बचाई, इसके लिए वें सैयद आदिल हुसैन शाह की तारीफ़ करते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version