नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
31 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के खत्म होने के साथ कुछ डेडलाइन्स भी खत्म हो रही है। 31 मार्च के बाद आप ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ स्कीम सहित कई स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश नहीं कर सकेंगे।
इसके अलावा मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों ने 1 अप्रैल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है, ऐसे में 31 मार्च तक गाड़ी खरीदकर या बुक कराकर आप पैसे बचा सकते हैं। ऐसे ही 7 काम इस महीने के आखिर यानी 31 मार्च तक निपटाने हैं।
1. ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ स्कीम (MSSC) में निवेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही खास इन्वेस्टमेंट स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) 1 अप्रैल 2025 से बंद हो रही है। 31 मार्च 2025 के बाद इस स्कीम में पैसा नहीं लगाया जा सकेगा।
इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है।
2. PPF-सुकन्या में जमा कर दें मिनिमम अमाउंट अगर आपका पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट है, लेकिन इस वित्त वर्ष में इनमें पैसे नहीं डाल पाए, तो अकाउंट एक्टिव रखने के लिए इनमें 31 मार्च 2025 तक कुछ रुपए जरूर डाल दें। PPF और SSY में पैसे नहीं डाले जाने पर ये अकाउंट्स इनएक्टिव (बंद) हो सकते हैं।
अगर न्यूनतम जरूरी रकम नहीं डाली, तो इन्हें दोबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा। आपको अपनी इन योजनाओं में मिनिमम निवेश बनाए रखना होता है ताकि यह पता चल सके कि आपका खाता एक्टिव है। पूरी खबर पढ़ें
3. फोर व्हीलर कम कीमत में खरीदने को मौका महंगी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स ने अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी 4% तक होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।
4. UPI के लिए इनएक्टिव मोबाइल नंबर को एक्टिव कराएं अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन करते हैं और बैंक से लिंक्ड आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो 31 मार्च तक एक्टिव करा लें। 1 अप्रैल से ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा। ऐसे में आपको पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें
5. स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का मौका इस महीने यानी मार्च में कई स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश का आखिरी मौका रहेगा। 31 मार्च 2025 को SBI ‘अमृत कलश’ और ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम सहित 5 स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स खत्म हो रही हैं। इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा
आईडीबीआई बैंक की उत्सव डिपॉजिट स्कीम के तहत 300 दिनों से लेकर 700 दिनों तक अलग-अलग टर्म की FD करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 7.05% से लेकर 8.05% तक का ब्याज दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
6. टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट अगर आपने अब तक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट नहीं किया है तो 31 मार्च तक कर सकते हैं। PPF, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या स्कीम सहित पोस्ट ऑफिस की ऐसी 5 स्कीम्स हैं जिनमें निवेश करके आप टैक्स बचा सकते हैं।
- सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
- सुकन्या समृद्धि योजना
- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
- टाइम डिपॉजिट स्कीम
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
7. अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च जो टैक्सपेयर्स अपने पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न को अपडेट करना चाहते हैं, वे 31 मार्च से पहले अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। ‘अपडेटेड रिटर्न’ फाइल करने के लिए आपको ITR-U नाम का फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको यह बताना होगा कि आपने अपडेटेड रिटर्न क्यों फाइल किया है, जैसे कि डेडलाइन चूक जाना, आय का गलत चयन, या ओरिजनल रिटर्न में गलत आंकड़े भरना आदि। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने का प्रावधान फाइनेंस एक्ट 2022 में पेश किया गया था।