HomeराशिफलProperty Sale : प्रॉपर्टी बिकने में आ रही है दिक्कत तो झट...

Property Sale : प्रॉपर्टी बिकने में आ रही है दिक्कत तो झट से करें एक उपाय! तुरंत होगा सौदा


Last Updated:

Property Sale : प्रॉपर्टी बेचने में दिक्कत होने पर ज्योतिष शास्त्र में 43 दिन तक बादाम का उपाय करने की सलाह दी गई है. शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए यह उपाय शनिवार से शुरू करना चाहिए.

हाइलाइट्स

  • प्रॉपर्टी बेचने में दिक्कत हो तो 43 दिन बादाम का उपाय करें.
  • शनिवार से शुरू करें और 86 साबुत बादाम का उपयोग करें.
  • 43 दिन बाद बादाम जल-प्रवाह करें.

Property Sale : अनेकों लोग अपने पैसे को प्रॉपर्टी के रूप में निवेश करते हैं.लोगों का मानना है कि प्रॉपर्टी में पैसा जल्दी और अच्छा मुनाफा देकर जाता है. लेकिन कभी कभी वही प्रॉपर्टी गले की फांस बन जाती है. फायदे में बिकना तो दूर वह बिकती ही नहीं . यदि उसके खरीदने के लिये लोग आते हैं तो वह ऐसे ही चले जाते हैं. किसी न किसी बात पर सौदा टूट जाता है और प्रॉपर्टी नहीं बिक पाती. अपनी प्रॉपर्टी को जल्दी और अच्छे मुनाफे से बेचने के लिये ज्योतिष शास्त्र में अनेको उपाय बताये गये हैं. आइये जानते हैं इस असरदार उपाय के बारे में.

ग्रह नक्षत्र होते हैं कारण : हमारे इन्वेस्टमेंट से मुनाफा कराने वाले या नुकसान दिलाने वाले,हमारे ग्रह नक्षत्र ही होते हैं. अगर ये नक्षत्र हमारे सही नहीं हैं तो हमारे सौदे में बहुत दिक्कत करते हैं. हमारे सौदे अक्सर बनते बनते रह जाते हैं. शनि देव हमारे कामों की गति को धीमा कर देते हैं. यदि हम शनि से सम्बंधित उपाय करते हैं तो हमारे काम आसान हो जाएंगे. इस उपाय को शनिवार से शुरू करना है.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

मकान, दुकान या प्रापर्टी बेचने का उपाय : बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आईए. सुबह नहा-धो कर बिना कुछ खाये दो बादाम लेकर मन्दिर जाइये. बादाम मन्दिर में शिवलिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए एवं हाथ जोड कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए. उन दो बादामों में से एक बादाम वापस घर ले आईए. उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए. ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है. रोज़ दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है. 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं. उन्हें सब को एकसाथ जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें !
इस क्रिया को पूर्ण श्रद्धा और समर्पण से करने पर आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा. यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय को अधूरा नही छोडना चाहिए. पूरा उपाय करके 43 बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए अन्यथा कार्य में रूकावट आ सकती है ! अगर उपाय अधूरा रह जाता है तो जीवन में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

homeastro

प्रॉपर्टी बिकने में आ रही है दिक्कत तो झट से करें एक उपाय! तुरंत होगा सौदा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version