HomeबॉलीवुडRam Gopal Varma gets angry on Indian filmmakers, Said- we assume the...

Ram Gopal Varma gets angry on Indian filmmakers, Said- we assume the audience to be dumb | इंडियन फिल्ममेकर्स पर भड़के राम गोपाल वर्मा: कहा- यहां ऑडियंस को मूर्ख मानते हैं और वैसी ही फिल्में बनाते हैं, ट्रोलर्स ने दिलाई फिल्म आग की याद


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंट्रोवर्शियल फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में कहा है कि इंडियन फिल्ममेकर्स दर्शकों को मूर्ख समझते हैं और वैसी ही फिल्में बनाते हैं, जबकि हॉलीवुड में मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्में बनती हैं, जो दर्शकों की इंटेलिजेंस को ऊपर ले जाती हैं। हालांकि उनके इस बयान के बाद ट्रोल्स ने उन्हें फिल्म आग समेत उन फ्लॉप फिल्मों की याद दिला दी है, जो उन्होंने खुद बनाई थीं।

मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से लिखा है, ‘उनमें (हॉलीवुड) और हममें यही फर्क है कि वो दर्शकों को बुद्धिमान मानते हैं और मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्में बनाकर उनकी इंटेलिजेंस को ऊपर ले जाते हैं। इससे उलट हम दर्शकों को मूर्ख मानते हैं और हम उनकी मूर्खता को नीचे ले जाते हैं, इस उम्मीद में कि हम सबसे मूर्ख दर्शकों तक भी पहुंच सकें, इस तरह की फिल्में बनाकर।’

राम गोपाल वर्मा ने अपनी पोस्ट में किसी फिल्म का नाम तो नहीं लिखा है, हालांकि दूसरे इंडियन फिल्ममेकर्स पर बयान देना अब उन पर ही भारी पड़ रहा है। कुछ ट्रोलर्स ने राम गोपाल वर्मा को उनकी ही कुछ फिल्मों की याद दिला दी है जो सुपर फ्लॉप रही थीं।

एक यूजर ने लिखा है, आग (फिल्म) ऑस्कर लेवल थी सर। फिल्म इंडस्ट्री हमेशा आपकी ऋणी रहेगी।

एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा की डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट दिखा दी है।

वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा है कि आप भी फिल्ममेकर हैं, आप ऐसी फिल्में क्यों नहीं बनाते। वहीं कुछ लोग इंडियन फिल्ममेकर्स के बचाव में भी आगे आए हैं। लोग लिख रहे हैं कि भारत में आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्में बनती हैं। यहां फिल्में मनोरंजन के लिए बनती हैं, ऑडियंस को सिखाने के लिए नहीं।

बताते चलें कि टॉम क्रूज स्टारर फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग 17 मई को रिलीज हुई है। फिल्म भारत में 35 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version