HomeबॉलीवुडRamayana Casting Director Mukesh Chhabra | Ranbir Kapoor Sai Pallavi | रामायण...

Ramayana Casting Director Mukesh Chhabra | Ranbir Kapoor Sai Pallavi | रामायण कास्टिंग पर बोले मुकेश छाबड़ा: कई एक्टर्स ने रणबीर कपूर के साथ लक्ष्मण का रोल करने से इनकार किया, फिर टीवी एक्टर ऑनबोर्ड आए


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम की भूमिका में हैं, जबकि सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि रणबीर के साथ लक्ष्मण का रोल करने से कई एक्टर्स ने इनकार कर दिया था।

हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे थे। बातचीत में उन्होंने बताया है कि सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना फिल्म रामायण में लक्ष्मण की कास्टिंग के लिए करना पड़ा। मुकेश छाबड़ा फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर की तलाश में थे, जिसे देखकर ही अंदाजा लग जाए कि वो भगवान राम के प्यार में है और उन्हें फॉलो करते हैं।

मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा, सबसे ज्यादा ऑडिशन और नाम जो निकले थे वो लक्ष्मण के निकले थे। सबसे लास्ट में जो कास्टिंग हुई है वो लक्ष्मण की हुई है।

मुकेश छाबड़ा ने लक्ष्मण के रोल के लिए फाइनल हुए एक्टर का नाम तो नहीं बताया, हालांकि उन्होंने हिंट दिया है कि इस रोल के लिए जिस एक्टर को फाइनल किया गया है वो एक टेलीविजन एक्टर हैं। मुकेश छाबड़ा ने बिना नाम लिए कहा है, अभी भी सोचता हूं तो लगता है कि इससे बेहतर लक्ष्मण कोई नहीं हो सकता था। मैं बहुत खुश हूं कि पहले जिन भी लोगों को अप्रोच किया था, उन्होंने मना किया। दो-तीन लोगों ने मना किया तो मैंने सोचा चलो अच्छा हुआ।

लक्ष्मण के रोल में हुई रवि दुबे की कास्टिंग

हाल ही में ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी के पॉपुलर एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे को रामायण में लक्ष्मण के रोल में कास्ट किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल फिल्म में हनुमान और हरमन बावेजा विभीषण का रोल प्ले करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version