HomeबॉलीवुडSalman Khan celebrated his 59th birthday in Jamnagar | सलमान खान ने...

Salman Khan celebrated his 59th birthday in Jamnagar | सलमान खान ने जामनगर में मनाया अपना 59वां बर्थडे: मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ पहुंचे, परिवार और दोस्तों के लिए बुक की थी पूरी फ्लाइट


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर को 59 साल के हो चुके हैं। इस बर्थडे को सलमान ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जामनगर में मनाया है। हाल ही में सलमान के बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, जिनमें वो भांजी आयत को गोद में लिए केक कट करते नजर आए हैं।

सलमान खान जामनगर के वंतारा में ठहरे हैं। यहां से उनकी केक कटिंग सेरेमनी का वीडियो सामने आया है। नेवी ब्लू शर्ट पहने सलमान ने भांजी आयत का हाथ पकड़कर केक कट किया है। दरअसल, आयत और सलमान एक ही बर्थ डेट शेयर करते हैं।

इस दौरान उनके परिवार से मां सलमा, सौतेली मां हेलन, बहन अर्पिता, आयुष और निर्वाण भी नजर आए हैं। रितेश देशमुख भी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और बच्चों के साथ सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं।

सलमान की केक कटिंग में वंतारा के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी इस हैप्पी मूमेंट का वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आई हैं।

केक कटिंग सेरेमनी के बाद सलमान के बर्थडे को खास बनाने के लिए आतिशबाजी की गई थी। जिसे पूरे गेस्ट रिकॉर्ड और एंजॉय करते नजर आए।

देखिए जामनगर से बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें-

परिवार और दोस्तों के लिए बुक की गई पूरी फ्लाइट

शनिवार को खान परिवार और उनके करीबी दोस्तों का जामनगर रवाना होते हुए एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में सभी एक साथ फ्लाइट में बैठे एंजॉय करते दिखे थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version