HomeपंजाबSGPC प्रधान धामी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: अकाली दल का...

SGPC प्रधान धामी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: अकाली दल का महिला विंग मिलेगा जत्थेदार से; बीबी जगीर कौर को कहे थे अपशब्द – Amritsar News


बीते दिन एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी चंडीगढ़ पहुंचे थे और अपना पक्ष महिला आयोग के समक्ष रखा था।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने के बाद महिला आयोग पहले से ही मामले पर सुओ-मोटो ले चुका है। वहीं, अब अकाली दल का महिला विंग भी श्री अकाल तख्त साहिब पर

.

गौरतलब है कि बीते दिन ही एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा थो और बताया था कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। जल्दबाजी में दिल में जो बातें होती हैं, वह बाहर आ जाती हैं। राज लाली गिल ने कहा कि उन्होंने बीबी जागीर कौर से फोन पर भी बात की है। वह जल्द ही उन्हें फोन करके उनका पक्ष सुनेंगी। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और बीबी जगीर कौर।

पंजाब महिला आयोग ने किया था सम्मन

मामले के मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने एडवोकेट धामी को नोटिस भेजा था। बीते दिन धामी इसी का जवाब लेकर महिला आयोग के पास पहुंचे थे। वहीं, अब महिला आयोग जल्द ही बीबी जगीर कौर को बुला कर उनके बयान ले सकती हैं।

घटना के बाद खुद श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे थे धामी

बीते शनिवार श्री अकाल तख्त सचिवालय पर एडवोकेट धामी ने खुद माफीनामा सौंपा था। उन्होंने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।

जाने क्या हुआ था मामला

एडवोकेट धामी ने एक वेब चैनल पर इंटरव्यू देते समय एंकर ने सुखबीर बादल के इस्तीफे के बारे में बीबी जगीर कौर के हवाले से कही बात का जिक्र कर दिया था। जिस पर एडवोकेट धामी भड़क गए थे और इंटरव्यू के बीच आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। उनके शब्द तेजी से मीडिया में वायरल हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version