HomeबॉलीवुडShatrughan trolled for sharing fake photo of Saif Ali | सैफ अली...

Shatrughan trolled for sharing fake photo of Saif Ali | सैफ अली की फेक फोटो शेयर कर ट्रोल हुए शत्रुघ्न: हॉस्पिटल में साथ बैठी दिखीं करीना, कहा-ब्लेम करना बंद करें, बाद में पोस्ट डिलीट की


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शत्रुघ्न सिन्हा, सैफ अली खान की अस्पताल से फर्जी फोटो शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सीनियर एक्टर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जो AI जनरेटेड है। तस्वीर में सैफ हॉस्पिटल बेड में नजर आए हैं और उनके साथ करीना कपूर भी बैठी दिखी हैं। पोस्ट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ की है। हालांकि फेक फोटो शेयर किए जाने पर कई यूजर्स उन पर भड़क गए हैं, वहीं कुछ का कहना है शत्रुघ्न सिन्हा का अकाउंट हैक हो गया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, हमारे प्रिय सैफ अली खान पर बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैजिक अटैक हुआ, जिससे वो घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वो अच्छे से रिकवर हो रहे हैं। मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माता शोमैन राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और उनके परिवार को मेरी शुभकामनाएं।

एक विनम्र अपील है कि ब्लेम गेम बंद करें। पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हम मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिंता और उनके उपायों की सराहना करते हैं। इस मामले को और जटिल मत बनाइए। मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। जितना जल्दी उतना बेहतर होगा।

आगे उन्होंने लिखा, डिप्टी सीएम अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे जी को इस मामले में एक्सट्रीम एफर्ट के साथ समझने के लिए शुक्रिया। आखिरकार सैफ एक बेहतरीन स्टार और एक्टर हैं और पद्मश्री, नेशनल अवॉर्ड विनर हैं। कानून अपना काम करेगा, क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा की पोस्ट सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इन्होंने स्पीडी रिकवरी पोस्ट के लिए AI का इस्तेमाल किया। वहीं एक ने लिखा, शादी के कार्ड में जैसे दर्शनाभिलाषी में जैसे पड़ोसी के बच्चे का नाम भी डाला जाता है, वैसे ही सिन्हा जी ने राज कपूर से लेकर एकनाथ शिंदे का नाम लिख मारा है। सैफ के नौकर चाकर का नाम रह गया, वो भी लिख देते।

शत्रुघ्न सिन्हा ने डिलीट की पोस्ट

ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पोस्ट डिलीट कर दी है। कई यूजर्स का ये भी कहना था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। रविवार दोपहर को शत्रुघ्न सिन्हा ने वही पोस्ट दोबारा की, लेकिन इस बार उसमें AI जनरेटेड फेक फोटो नहीं थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version