HomeबॉलीवुडShatrughna told why his son did not come to his daughter's wedding...

Shatrughna told why his son did not come to his daughter’s wedding | सोनाक्षी की शादी में क्यों नहीं आए दोनों भाई: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बच्चों को कल्चरल शॉक लगा, उनका दर्द समझ सकता हूं


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में बताया है कि उनके दोनों बेटे सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल क्यों नहीं हुए थे। शत्रुघ्न ने कहा कि बच्चों के इस फैसले से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में शत्रुघ्न ने कहा- उस में मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं। वो भी एक रिएक्शन होता है। वो भी इंसान हैं। बच्चों को कल्चरल शॉक लगा। अभी शायद उनके अंदर इतनी समझदारी नहीं होगी।

एक्टर ने आगे कहा- मैं उनके भी दर्द को, कंफ्यूजन को, परेशानी को समझ सकता हूं। हो सकता है कि अगर मैं उस ऐज में रहता तो शायद मेरे सोचने का तरीका कुछ और होता।

सोनाक्षी की शादी की तस्वीरों में उनके दो भाई लव-कुश नहीं दिखाई दिए थे। खबरें थीं कि एक्ट्रेस के भाई इस शादी से खुश नहीं थे और वो नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर से शादी करें।

सोनाक्षी के ससुर से भाई लव की अनबन!

इन खबरों के बाद लव सिन्हा ने हिंट दिया था कि उनकी सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी से नहीं बनती है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि वो कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ेंगे, चाहे जो हो जाए।

कुश सिन्हा का दावा- मैं शादी में मौजूद था

हालांकि कुश सिन्हा ने कहा था- मैंने देखा कि लोग गलत जानकारी दे रहे हैं। ये सब एक लीडिंग पोर्टल के आर्टिकल से शुरू हुआ जिन्होंने एक सूत्र के हवाले से स्टोरी चला दी। मैं नहीं जानता कि ये सब कौन कर रहा है और ये सब कहां से शुरू हुआ है। लेकिन कुछ मीडिया हाउसेस के पास मेरी इमेज हैं जिनमें दिखाई दे रहा है कि मैं उस रात वहां मौजूद था।’

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version