8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर शूजित सरकार ने बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने पर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि हिंदी सिनेमा में क्या गलत हो रहा है, जिसकी वजह से बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। एएनआई से बातचीत में सरकार ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा कहानी को लेकर रिस्क न लेना है।
फिल्ममेकर कहानियों को लेकर रिस्क नहीं ले रहे
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डायरेक्टर ने इसके दो जरूरी कारण बताएं। उन्होंने कहा- सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर क्रिएटिव लोग हैं और वहीं, जोखिम नहीं उठा रहे हैं। जब कहानी कहने की बात आती है तो आप पुरानी कहानियों को दोहरा नहीं सकते। आपको कहीं न कहीं कुछ जोखिम तो उठाना ही होगा।’
उन्होंने बताया, आपको नए मीनिंगफुल सब्जेक्ट लाने की जरूरत है, चाहे वह किसी भी जॉनर की हो।
पॉपुलर एक्टर्स को फीस कम करनी होगी
बातों-बात में ही उन्होंने बॉलीवुड में एक्टर्स की बढ़ती फीस की ओर भी इशारा किया। सरकार ने कहा- ‘कुछ पॉपुलर एक्टर्स को अपनी फीस पर सोचना चाहिए। वरना उन्हें मौका नहीं मिलेगा। मैं एक्टर्स और उनकी फीस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन एक बात पर मैं श्योर हूं कि पॉपुलर एक्टर्स को अपनी फीस कम करनी होगी।’ उन्होंने कहा, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो डायरेक्टर्स उनसे संपर्क करना बंद कर देंगे।
सरकार ने यह भी बताया कि कैसे उनका प्रोडक्शन हाउस राइजिंग सन फिल्म्स, उन एक्टर्स के साथ काम करके बजट को कंट्रोल में रखता है, जो बजट के भीतर रहने के महत्व को समझते हैं।
वो कहते हैं- ‘हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है। हमने जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनकी लागत कभी भी बहुत अधिक नहीं होने दी इसलिए हमारी शिकायतें कम हैं। हमने ऐसे अभिनेताओं के साथ काम किया है जो समझते हैं कि वे शूजित सरकार के साथ राइजिंग सन फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसकी लागत बहुत अधिक नहीं होगी।’
बता दें कि इंडस्ट्री में शूजित सरकार की पहचान एक्सपेरिमेंटल डायरेक्टर की है। वो ‘विक्की डोनर’, ‘पिंक’, ‘पीकू’ अक्टूबर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल अभिषेक बच्चन के साथ उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ आई थी, जिसके सब्जेक्ट को काफी सराहा गया था।