HomeबॉलीवुडSinger Amit Tandon gets angry over Udit Narayan's kissing controversy | उदित...

Singer Amit Tandon gets angry over Udit Narayan’s kissing controversy | उदित नारायण के किसिंग विवाद पर भड़के सिंगर अमित टंडन: कहा- मेरी गर्लफ्रेंड-पत्नी के साथ ऐसा होता तो पीटता, बेटे आदित्य नारायण को भी कहा- अनप्रोफेशनल बिगड़ैल


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर उदित नारायण बीते लंबे समय से परफॉर्मेंस के बीच एक महिला को किस करने पर विवादों से घिरे हुए हैं। इसी बीच अब सिंगर अमित टंडन ने उदित नारायण के बिहेवियर की आलोचना की है। अमित ने कहा कि अगर वो वहां होते तो उन्हें मार देते।

हाल ही में फिल्मीमंत्रा को दिए गए एक इंटरव्यू में अमित टंडन से उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी पर सवाल किए गए। जवाब में उन्होंने कहा, किसी ने लाइन दी तो उन्होंने लाइन ले ली। ये आप पर निर्भर करता है कि आप कहां तक इजाजत देते हो। आपको लिमिट लगानी चाहिए। अगर मेरे जैसा इंसान, जिसकी पत्नी या गर्लफ्रेंड स्टेज पर जाकर फोटो लेने की कोशिश करती और उसके साथ ऐसा होता तो मैं तो उन्हें बहुत पीटता। फिर वो मंच पर गा नहीं पाते। हमें अपने अंदर लिमिटेशन लाना जरूरी है। एक दायरा रखें।

आगे अमित ने कहा है, कोई गाल पर किस करे इसका मतलब ये नहीं कि आप उसके होठों पर किस कर लो। अगर महिला के पति वहां होते, तो वो उनके साथ बहुत बुरा करते। इसका मतलब ये नहीं कि आप डर से ऐसा न करो। आपको अपनी लिमिटेशन रखनी पड़ेगी। कल को वही लड़की अगर जाकर बोले कि उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की, तो वो खत्म हो जाएंगे।

इसी इंटरव्यू में जब अमित टंडन से आदित्य नारायण द्वारा मंच पर फेंके जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अनप्रोफेशनल, मुझे ये बोलने में कोई शर्म नहीं है कि ये बेहद अनप्रोफेशनल और बिगड़ैल रवैया है।

किसिंग कंट्रोवर्सी से विवादों में थे उदित नारायण

कुछ दिनों पहले उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में उदित नारायण अपनी एक फीमेल फैन को किस करते नजर आए थे। महिला उदित नारायण के साथ तस्वीर लेने के लिए मंच के करीब आई थी। इस समय उदित नारायण घुटनों के बल बैठे और उन्होंने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए महिला को किस कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर की जमकर आलोचना होने लगी।

विवाद चल ही रहा था कि उसी समय उदित के दूसरे कॉन्सर्ट का भी वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वो महिला को किस कर रहे थे। एक ही तरह के दो वीडियो सामने आने से सिंगर विवादों से घिर गए।

जहां कई लोगों ने उनकी कड़ी निंदा की, वहीं कई सिंगर्स ऐसे भी रहे, जो उनके सपोर्ट में आगे आए। सिंगर अभिजीत ने कहा था कि सिंगर्स के साथ ऐसा होना आम बात है। वह उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं बुलाया। मुझे यकीन है कि जब उदित परफॉर्मेंस देते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के तौर पर उनके साथ होती हैं। उन्हें सक्सेस को एंजॉय करने दें। वह एक रोमांटिक सिंगर हैं। वह भी एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।

उदित नारायण ने खुद भी इस विवाद पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ये महिला फैंस का प्यार दिखाने का तरीका होता है। उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और ऐसे ही अपना प्यार जताते हैं। उस चीज को उड़ाके क्या करना है। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए। मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि लोग चाहते हैं कंट्रोवर्सी हो।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version