Last Updated:
Singh Rashifal Today: रांची के आचार्य ने बताया कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए बेहद खास है. खासकर धन के मामले में आज लाभ के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, लव लाइफ भी शानदार हैं. हालांकि, कुछ मामलों में सतर्क रहने की…और पढ़ें
19 जनवरी 2025 आज का सिंह राशिफल.
रांची. 19 जनवरी 2025, आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए क्या लेकर आ रहा है? क्या करना है, क्या नहीं करना है? इस संबंध में रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन खासतौर पर प्यार के लिए और धन प्राप्ति में काफी यादगार रहेगा. कहीं से अचानक धन प्राप्ति हो सकती है.
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज हर क्षेत्र में आप बहुत बेहतरीन काम करेंगे. मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. जिससे आप उत्साह के साथ बड़े काम को खत्म करेंगे और आपको इसके लिए वाहवाही भी मिलेगी.
लव लाइफ
लव लाइफ शानदार रहने वाली है. आज पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे और जो पुराने गिले-शिकवे हैं, वह भी दूर होंगे. अभी का समय खासतौर पर सिंगल जातकों के लिए काफी अच्छा है. ऐसे जातकों को कोई नए लोगों से मुलाकात होगी और उनसे कोई रिश्ता भी जुड़ सकता है. यह रिश्ता शादी तक भी जा सकता है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से आज कठिन समय होगा. अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. अचानक से तबीयत खराब हो सकती है, इसलिए खासतौर पर जिनको बीपी या फिर सर्दी-खांसी की काफी समस्या होती है, वह इस मौसम में ख्याल रखें. इस समय अधिक गुस्सा न करें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति आज बहुत अच्छी रहने वाली है. कहीं से अटका धन प्राप्त होने वाला है. कहीं से आकस्मिक धन की भी प्राप्ति हो सकती है. इससे मन बड़ा ही प्रसन्न होगा. ऐसे में आर्थिक स्थिति आज काफी शानदार रहने वाली है. आज आपका बैंक बैलेंस काफी बढ़ेगा.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से भी आज मन एकाग्र रहेगा और अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे. विषय को अच्छे से समझेंगे और यह पढ़ाई आगे चलकर काफी अच्छा फल देगी. काफी फोकस होकर पढ़ेंगे खासतौर पर कंपटीशन की तैयारी करने वाले लोगों के लिए समय काफी अनुकूल है, उनको सफलता भी मिल सकती है.
Ranchi,Jharkhand
January 19, 2025, 08:14 IST
आज अचानक आएगा धन, बढ़ेगा बैंक बैलेंस, पार्टनर से मिलेंगी खुशी, यहां रहें अलर्ट
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.