Last Updated:
Singh Rashifal 2025: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. राहु काल के दौरान यात्रा से बचें, क्योंकि इसका स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातक राहु काल में यात्रा से बचें.
- स्वास्थ्य पर राहु काल का असर पड़ सकता है.
- कैरियर और आर्थिक स्थिति में लाभ के योग हैं.
सिंह राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग का प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ता है. वहीं सिंह राशि की बात करें, तो सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. आज के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ी समस्या भरी रह सकती है. क्योंकि आज के दिन कुछ समय राहु काल का होने वाला है. जिस दौरान जातकों को कहीं जाने से परहेज रखना है.बाकी का समय जातकों के लिए अच्छा होने वाला है. तो आइए जानते है ज्योतिष आचार्य से जानते है आज के दिन सिंह राशि के जातकों का कैसा रहने वाला है?
पलामू जिले के मेदिनीनगर शांतिपुरी सुदना निवासी ज्योतिष आचार्य गोपाल मिश्रा पिछले 40 वर्षों से ज्योतिष का कार्य कर रहे है. उन्होंने बताया कि आज के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा समय परेशानी भरा रह सकता है. चुकी आज के दिन सुबह 07:30 बजे से 09:00 बजे तक राहु काल होने वाला है. इस दौरान स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. राहु काल के दौरान पूर्व दिशा में यात्रा करना खतरनाक हो सकता है. अगर अतिआवश्यक है तो मुंह में पान का पत्ता लेकर यात्रा करेंगे, तो दोष खत्म हो जाएगा.अन्यथा बिना वजह राहु काल के दौरान यात्रा न करें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए सबसे समस्या भरा रह सकता है. चुकी राहु काल के दौरान जातकों को सबसे ज्यादा समस्या हो सकती है. इस दौरान यात्रा करने से भी बचना है. वहीं खाने पीने में भी परहेज करना है. बाकी दिन का समय अच्छा रहने वाला है.
कैरियर
कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों को शुभ समाचार मिल सकते है. वहीं नौकरी के लिए जाने पर उन्हें अच्छा लाभ मिलने वाला है. आज के दिन नए नौकरी मिलने के भी योग है.जिसका फायदा जातकों को सीधा मिलेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों को बेहद खास होने वाला है. खास तौर पर लॉटरी सट्टा लगाने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. अंकों के योग में अगर 5 आते है तो उन्हें लॉटरी में फायदा होने का सबसे ज्यादा सम्भावना है.
लव लाइफ
लव लाइफ के दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों को अपने नए प्यार को पाने का अवसर मिल सकता है. इस दौरान पार्टनर को मनाना भी बेहद आसान होगा. वहीं किसी नए की तलाश में है तो आज का दिन आपके लिए सबसे अच्छा है.
शिक्षा
शिक्षा की अगर बात करें तो शिक्षा के दृष्टिकोण से सिंह राशि के जातकों के लिए अनोखा है.आज के दिन उन्हें बिना पढ़े भी गोल्ड मेडल मिलने का योग बन रहा है. आज के दिन परीक्षा देने पर उन्हें लाभ मिलने वाला है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.