Homeबॉलीवुडsridevi didn't allow khushi kapoor and janhvi kapoor to watch her movies...

sridevi didn’t allow khushi kapoor and janhvi kapoor to watch her movies | बेटियों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती थीं श्रीदेवी: खुशी कपूर बोलीं- मां शर्माती थीं, इसलिए मैं और जाह्नवी चोरी-चुपके उनकी फिल्में देखते थे


30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खुशी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में खुशी ने अपनी मां श्रीदेवी के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी कभी भी उन्हें और जान्हवी को अपनी फिल्में देखने नहीं देती थीं। ऐसे में दोनों बहनें चोरी-चुपके उनकी फिल्में देखा करती थीं।

विक्की लालवानी से बातचीत के दौरान खुशी कपूर से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की सारी फिल्में देखी हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए खुशी कपूर ने कहा, ‘असल में मां हमें घर पर उनकी फिल्में देखने नहीं देती थीं, इसलिए यह थोड़ा मुश्किल हो जाता था।’

खुशी कपूर ने आगे कहा, ‘हां, वह (श्रीदेवी) थोड़ा शरमाती थीं, इसलिए जान्हवी और मुझे उनकी फिल्में चुपचाप एक कमरे में अकेले देखनी पड़ती थीं। हमने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं, लेकिन वह सभी फिल्में हमने उनसे छुपकर देखी थीं।’

खुशी कपूर की मानें तो वह अपने फिल्मी करियर में किसी की नकल नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी अपनी जर्नी है, जिसे अकेले चलकर उन्हें काफी कुछ सीखना है। अभी सब कुछ उनके लिए नया है, इसलिए वे खुद को तलाश रही हैं।

खुशी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन फिल्म सेट पर खेलते हुए बीता था, जिसे उन्होंने एक तोहफा समझा। उन्होंने कहा कि जब वह और जान्हवी सेट पर नहीं होती थीं, तो घर पर रहकर सीन बनाती थीं और फिल्में देखती थीं।

7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लवयापा

बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर तथा श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर फिल्म लवयापा के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जो पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बना चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version