HomeबॉलीवुडSukesh's new drama on Jacqueline's mother's death | जैकलीन की मां के...

Sukesh’s new drama on Jacqueline’s mother’s death | जैकलीन की मां के निधन पर सुकेश का नया ड्रामा: बाली में बनाया ‘किम्स गार्डन’, लेटर में लिखा- मां फिर लौटेंगी हमारी बेटी बनकर


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस को लेकर चर्चा में है। इस बार वजह है उसका एक इमोशनल लेटर, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

6 अप्रैल को जैकलीन की मां किम फर्नांडिस का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी मौके पर सुकेश ने जैकलीन को चिट्ठी लिखी, जिसमें उसने एक ‘खास तोहफे’ की बात की।

बाली में बनवाया किम्स गार्डन‘, ईस्टर गिफ्ट बताकर भेजी चिट्ठी

सुकेश ने लिखा कि उसने बाली में एक प्राइवेट गार्डन तैयार करवाया है, जिसमें किम की पसंदीदा लिली और ट्यूलिप फूल लगाए गए हैं। गार्डन का नाम रखा गया है ‘किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस’। उसने इसे ‘ईस्टर गिफ्ट’ बताया और लिखा – ‘मैं तुम्हें ये गार्डन गिफ्ट कर रहा हूं, ईस्टर के तोहफे के रूप में… मां की याद में। मैं इस बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं।’

मां फिर आएंगी हमारी बेटी बनकर‘, वेटिकन में रखवाया मास

चिट्ठी में सुकेश ने दावा किया कि उसने वेटिकन चर्च में एक खास ईस्टर मास अरेंज करवाया, क्योंकि किम को वो चर्च बेहद पसंद था। इसके अलावा लिखा- ‘मां जरूर फिर जन्म लेंगी, हमारी बेटी बनकर। वो हमारे साथ हैं, हमारे अंदर हैं, हमारे आसपास हैं। मुझे पता है तुम दर्द में हो, लेकिन मेरी जान, मैं इससे भी ज्यादा दर्द में हूं।’

सुर्खियों में रहने की कोशिश में ठग, जैकलीन आगे बढ़ चुकी हैं

सुकेश की ये चिट्ठियां नई बात नहीं हैं। जेल में बैठकर अक्सर वो जैकलीन के नाम चिट्ठी लिखकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करता रहा है। वहीं, अब जैकलीन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं।

वो जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version