HomeराशिफलSurya Grahan 2024: पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों...

Surya Grahan 2024: पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर बढ़ेगा संकट! हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें सब


हरिद्वार. हिन्दू धर्म में सूर्य ग्रहण का काफी महत्वपूर्ण माना जाता. साल 2024 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण पितृ अमावस्या के दिन यानी का 2 अक्टूबर को लगने वाला है है. भारतीय समय के अनुसार ये सूर्य ग्रहण रात को 9.13 बजे शुरू होकर और 3 अगस्त की सुबह 3.17 बजे पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण कुल मिलाकर लगभग 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा. साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भारत को छोड़कर अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, आर्कटिक, दक्षिणी अमेरिका, पेरू और फिजी आदि देशों में देखा जा सकेगा. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण का समय अशुभ माना जाता है, जिसके नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार का सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा.

हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि पितृ अमावस्या के दिन यानी का 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार ये सूर्य ग्रहण रात को 9.13 बजे शुरू होकर और 3 अगस्त की सुबह 3.17 बजे पर समाप्त होगा. 3 अक्टूबर से ही शारदीय नवरात्रि भी शुरू हो रही है. सूर्य ग्रहण के दौरान कन्या, मीन, तुला, सिंह राशि पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान राहु और केतु का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ेगा. धन के अलावा राहु और केतु के नकारात्मक प्रभाव सभी पर पड़ेंगे.

कन्या राशि : सूर्य ग्रहण के कारण कन्या राशि के जातकों के साथ या उनके सगे संबंधियों के साथ वाहन से कोई ऐसी घटना घटने का योग बना हुआ है जिससे उन्हें इस दौरान चोट लगने का खतरा ज्यादा रहेगा. कन्या राशि के जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

तुला राशि : तुला राशि के छठे भाव में राहु के होने के कारण जातक किसी ना किसी रोग से पीड़ित रहेंगे. जब तक राहु छठे भाव में विराजमान रहेंगे तब तक तुला राशि के जातकों को रोग से पीड़ित हो सकते हैं. इस दौरान जातकों को ऐसा रोग परेशान कर सकता है जो किसी रिपोर्ट में भी नहीं आएगा लेकिन स्वास्थ्य खराब रहेगा. इस दौरान तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत होगी. विशेष कर अपने खान-पान को लेकर तुला राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा.

सिंह राशि : सिंह राशि के अष्टम भाव में राहु के होने के कारण आपको भी समस्याओं से परेशान रहना योग बना हुआ है. सिंह राशि के जातकों के जीवनसाथी बीमार हो सकते हैं. यदि आपकी जीवन साथी कोई महिला है तो उन्हें पेट संबंधी समस्याएं होंगी और यदि आपके जीवन साथी कोई पुरुष है तो उन्हें आंख, दाएं हाथ में चोट लगने का खतरा बना रहेगा. सिंह राशि के जातकों के लिए राहु के अष्टम भाव के प्रभाव को काम करने के लिए भगवान शिव को गुड और जल अर्पित करना विशेष लाभदायक होगा. भगवान शिव की कृपा से राहु का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएगा.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को इस दौरान बहुत सी समस्याओं से गुजरना होगा. उनके मित्र, जीवनसाथी, सगे-संबंधियों को रोग परेशान कर सकता है. राहु के कारण मीन राशि के जातकों को ऐसे रोग हो सकते है जो किसी रिपोर्ट में पकड़ में न आए लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब रहेगा. ऐसे में मीन राशि के जातकों को सूर्य देव को समर्पित मंत्रों का जाप करना चाहिए साथ ही भगवान शिव को जल अर्पित करने से उन्हें कष्टों की पीड़ा से आराम मिलेगा.

Note: सूर्य ग्रहण से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की ओर अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Religion 18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version