Suryakumar Yadav T20I Runs Against England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है। वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। भारतीय कप्तान सूर्या विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I में बनाए 321 रन
भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं और उन्होंने कुल 648 रन बनाए हैं। 467 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। तीसरे नंबर पर मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 321 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। रोहित-विराट T20I से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में अगर सूर्या 147 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह रोहित को पीछे करते हुए भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ T20I रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट:
- विराट कोहली- 648 रन
- रोहित शर्मा- 467 रन
- सूर्यकुमार यादव- 321 रन
- हार्दिक पांड्या- 302 रन
- महेंद्र सिंह धोनी- 296 रन
T20I क्रिकेट में लगा चुके हैं चार शतक
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और इसके बाद कम समय में ही उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक अलग पहचान बनाई। वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 78 T20I मैचों में कुल 2570 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें:
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
Latest Cricket News