HomeबॉलीवुडThere was an argument between Kangana Ranaut and filmmaker Hansal Mehta |...

There was an argument between Kangana Ranaut and filmmaker Hansal Mehta | कंगना रनोट और हंसल मेहता के बीच हुई बहस: एक्ट्रेस ने आलोचना करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा, कुणाल कामरा को सपोर्ट कर रहे थे फिल्ममेकर


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर हंसल मेहता और कंगना रनोट के बीच हाल ही में उनके मुंबई वाले घर और कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर बहस हुई। दोनों के बीच यह बहस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हुई।

दरअसल, कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में मजाक किया था, जिसके बाद जहां उन्होंने परफॉर्म किया था, उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई और बाद में बीएमसी ने उस स्टूडियो को गिरा दिया।

कुणाल कामरा को सपोर्ट कर रहे थे हंसल मेहता

हंसल मेहता इस विवाद में कुणाल कामरा को सपोर्ट कर रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि जब कंगना का घर तोड़ा गया तो उन्होंने उनका समर्थन क्यों नहीं किया? तो हंसल ने जवाब दिया, ‘क्या उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी? क्या गुंडे उनके घर में घुसे थे? क्या उनकी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को चैलेंज किया गया या एफएसआई उल्लंघन के लिए ऐसा किया? प्लीज मुझे बताएं। शायद मुझे सच नहीं पता।’

कंगना ने हंसल को कहा- मुझसे जुड़े मामलों से दूर रहे

इसके बाद कंगना ने उनके ट्वीट को फिर से शेयर करते हुए लिखा कि कैसे उन्हें बुरे बिहेवियर का सामना करना पड़ा और अपने घर को टूटते हुए देखना पड़ा। उन्होंने हंसल की आलोचना करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा। उन्होंने हंसल से कहा, ‘मेरे दुखों से जुड़े मामलों से दूर रहें।’

कंगना ने लिखा, ‘उन्होंने मेरे लिए आपत्तिजनक शब्दों का यूज किया, मुझे धमकाया, देर रात मेरे सिक्योरिटी गार्ड को नोटिस दिया और अगली सुबह कोर्ट खुलने से पहले ही बुलडोजर से पूरा घर गिरा दिया। हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया। वह लोग इस पर हंस रहे थे।’

कंगना ने हंसल मेहता की आलोचना की

कंगना रनोट ने हंसल की आलोचना करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि आपकी इन सिक्योरिटी और सामान्यता ने न केवल आपको मूर्ख बना दिया है, बल्कि आपको अंधा भी कर दिया है। यह कोई थर्ड क्लास सीरीज या क्रूर फिल्में नहीं हैं जो आप बनाते हैं। मेरे मामलों में अपने बेवकूफी भरे झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश न करें, इससे दूर रहें।’ इसका जवाब देते हुए हंसल ने कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ।’

2020 में तोड़ा था कंगना का घर

साल 2020 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बृहन्मुंबई नगर निगम के जरिए कंगना के बांद्रा बंगले अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version