HomeबॉलीवुडThere will be a big change in Bigg Boss and Khatron Ke...

There will be a big change in Bigg Boss and Khatron Ke Khiladi | बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में होगा बड़ा बदलाव: कलर्स नहीं अब से सोनी टीवी में हो सकते हैं प्रसारित, क्रिएटिव डिफरेंस के चलते लिया गया फैसला


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर टीवी रियलिटी शोज बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी अब कलर्स चैनल की बजाए सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले हैं। ये फैसला शोज के मेकर्स ने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते लिया है।

दोनों ही शो बानीजे एशिया (एंडमॉल शाइन इंडिया) द्वारा प्रोड्यूस किए जाते हैं। जिनके पास शो के ग्लोबल प्रोडक्शन राइट्स हैं। दैनिक भास्कर के करीबी सूत्रों के अनुसार, तो बीते कुछ समय से कलर्स (वायकॉम 18) और एंडमॉल शाइन इंडिया के बीच मतभेद चल रहे हैं। चैनल द्वारा लगातार शो के फॉर्मेट, इनोवेशन और ब्रांड पोजिशनलिंग में हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिससे उनके बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं।

खतरों के खिलाड़ी शो के बंद होने की थीं सुर्खियां

बीते लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को बंद किया जा रहा है। वजह ये थी कि बानीजे एशिया (एंडमॉल शाइन) ने इस शो के अगले सीजन को प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया है। खबरें ये भी रहीं कि खतरों के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बिग बॉस को भी बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एंडमॉल के इनकार के बाद अब इन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन के लिए कुछ सेलेब्स को पहले ही फाइनल कर लिया गया था, जबकि कुछ अन्य के साथ बातचीत जारी थी। हालांकि, बानीजे एशिया के पीछे हटने के बाद से शो के होस्ट रोहित शेट्टी काफी परेशान बताए जा रहे हैं। वहीं खबरें ये भी रहीं कि कलर्स चैनल शो के प्रोड्यूसर के तौर पर नए ऑप्शन की तलाश में जुटा है। रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन की शूटिंग 15 मई के बाद शुरू कर दी जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version