पूर्णिया:- रोज अलग-अलग राशिफल परिणाम कई लोगों को अच्छा फल देता है, जिससे लोगों में राशिफल जानने की जिज्ञासा होती है. इससे वो अपना कोई शुभ काम आसानी से कर पाते हैं. जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि तुला राशि के जातक के लिए शुक्रवार तारीख 27 दिसंबर का दिन जिम्मेदारी लेकर आया है. करियर को लेकर उस राशि के लोगों को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे अपने व्यक्तित्व में विकास और निखार दोनो लाने में वे सफल होंगे.
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा. वही इस दिन शेयर मार्केट में लगा पैसा डबल होगा. उन्हें नई जिम्मेदारी मिलेगी और परिवार में नये वस्तु की खरीदारी करेंगे.
परीक्षार्थियों को मिलेगी सफलता
अध्ययन की दृष्टि से काफी बढ़िया समय है. पढ़ाई में छात्रों को अधिक मन लगेगा और वहीं परीक्षार्थी को सफलता मिलेगी. वही रिलेशनशिप के लिए आज का समय काफी मददगार साबित होगा परंतु शत्रु वृद्धि होने की बहुत अधिक संभावना है. ऐसे दिन में ऐसे जातक को पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगा. नई वस्तु के खरीदारी करेंगे. सुख समृद्धि के वृद्धि हेतु ऐसे जातकों को व्यापार की दृष्टि से आज का दिन शेयर मार्केट में पैसा लगाना काफी अच्छा रहेगा और उन्हें डबल मुनाफा होगा.
ये भी पढ़ें:- पहले BPSC शिक्षिका को भेज दिया गुजरात, फिर पीठ पीछे कर दिया ऐसा ‘कांड’, शिक्षा विभाग की मची किरकिरी
परिवार में बुजुर्गों की बढ़ेगी परेशानी, करें ये उपाय
आचार्य वंशीधर झा ने Local 18 को आगे बताया कि ऐसे जातक के लिए परिवार में मौजूद बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. वहीं इस दिन ऐसे जातक को भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए. स्टूडेंट को केसर का तिलक लगाना चाहिए, शहद और हल्दी खाना अति लाभकारी होगा, गाय को केला खिलाना चाहिए, गरीबों को मीठा भोजन कराना चाहिए. वहीं इन उपायों को करने से अत्यधिक लाभ होगा.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 07:05 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.