Last Updated:
Libra Horoscope:तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. माता-पिता का प्यार बसरेगा और विवादों से मुक्ति मिल जाने की संभावना है प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने …और पढ़ें
आज आपको अपने माता का मिलेगा प्यार
हाइलाइट्स
- तुला राशि के जातकों को माता-पिता का प्यार मिलेगा.
- पुराने विवादों से छुटकारा मिलने की संभावना है.
- नौकरीपेशा जातकों को उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.
पूर्णिया. तुला राशि के जातकों के लिए 17 मार्च 2025 का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज इस राशि के जातकों पर माता-पिता का प्यार बसरेगा और अपने बच्चों का दुलार भी करेंगे. वहीं बड़े से बड़े विवादों से मुक्ति मिल जाने की संभावना है. पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि तुला राशि वाले जातक का स्वास्थ्य भी बेहतर रहने वाला है और हर कार्य में शरीर साथ देगा. वहीं पारिवारिक सुख-सुविधा में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. इसके अलावा तुला राशि के जातकों में निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि होगी.
माता-पिता का मिलेगा भरपूर सहयोग
आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि तुला राशि के अध्ययनरत्न विद्यार्थी के लिए भी आज का समय अनुकूल रहेगा. वहीं पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सजगता से सफलता भी मिलेगी. माता-पिता का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. इस राशि के जातकों का आज दांपत्य जीवन भी सुखद रहने वाला है. जीवनसाथी से भी भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज के दिन आप अपने जीवन की परेशानी को और सगे-संबंधी एवं रिश्तेदारों के बीच आए खटास को दूर करने में सफल होंगे. वहीं आमदनी का स्त्रोत भी व्यवस्थित रहेगा और अच्छे लोगों से संपर्क बढ़ेगा. वहीं नौकरीपेशा वाले जातकों को उच्च पदस्थ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा और कार्य स्थल का माहौल भी खुशनुमा रहेगा.
पुराने विवाद को निपटाने में मिलेगी सफलता
व्यपार में रहने वाले तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा गुजरेगा. अच्छे और बड़े व्यापारी से पूर्ण सहयोग मिलेगा. अपनी सजगता से कार्य क्षेत्र में अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे. इसमें बड़ों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वहीं पुराने विवाद को भी निपटाने में सफलता मिलेगी. तुला राशि के जातक आज के दिन केसर का तिलक लगाएं और शंकर भगवान को पंचामृत चढ़ाएं. यह कार्य आपके लिए लाभकारी साबित होगा. वहीं आज के दिन आप गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करना भी लाभकारी साबित होगा.
March 17, 2025, 01:31 IST
दांपत्य जीवन रहेगा सुखमय, सफलता के लिए करें ये छोटा सा उपाय
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.