नए साल के पहले दिन लोकायुक्त की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, 1 जवनरी 2025 को लोकायुक्त की टीम ने मऊगंज जिले के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। कार्रवाई मऊगंज के जनपद शिक्षा क
.
बाबू राजाराम गुप्ता ने रिटायर्ड टीतर से पहले यूपीआई (फोन-पे) से 30 हजार रुपए लिए। इसके बाद 50 हजार नगद और 5 लाख 40 हजार रुपए का चेक लिया, तभी लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। प्रदेश में यूपीआई के जरिए घूस लेते हुए पहली बार कोई लोक सेवक पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में पदस्थ बाबू व जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज के प्रभारी लेखपाल राजाराम गुप्ता ने रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत से एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। इसकी शिकायत टीचर ने लोकायुक्त से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने बुधवार को शिक्षा विभाग के बाबू राजाराम गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
कार्यालय का लगा रहे थे चक्कर
राम निहोर साकेत के परिजनों ने बताया कि बड़ा परिवार है। 6 बच्चे एवं एक बच्ची है। चार बच्चों की शादी कर चुके हैं। परिवार के सदस्य राम निहोर की आमदनी पर ही निर्भर है। रिटायरमेंट के एक वर्ष से अधिक हो चुका है। कार्यालय में पदस्थ बाबू राजाराम गुप्ता द्वारा उनके राशि के भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा था। वे बीमारी में भी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। आरोपी ने मांगी 50 प्रतिशत राशि टीचर ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार का भुगतान करने के लिए आरोपी बाबू राजाराम गुप्ता 50 प्रतिशत की राशि करीब 6 लाख 20 हजार रुपण मांग रहा था। उसने चेक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में 25 हजार तथा 5 हजार लेने के बाद उक्त शेष राशि की मांग की जा रही थी।
आरोपी बाबू ने टीचर से कहा था कि एरियर्स और अर्जित अवकाश की जो राशि से मिलने जा रही है वह बिना प्रयास के नहीं मिलेगी इसलिए ऐसी रकम दिलवा रहा है। जिस के मिलने की उम्मीद नहीं है। तो आधा हिस्सा बनता है। इसलिए उसने अपना फोन पे नंबर और बैंक खाता दिया था।
आरोपी ने कहा कि जितनी नकदी हो लेते आना
राम निहोंर ने बताया कि बाबू राजाराम गुप्ता ने उन पर लगातार घूस की बकाया रकम पहुंचाने के लिए दबाव बना रहा था। मंगलवार को उसने संदेशा भिजवाया कि नए साल का पहला दिन खाली मत जाने देना। 1 जनवरी को वह हर हाल में घूस का प्रबंध करने के लिए बोला था। घर में कैश नहीं होने की वजह से राम निहोंर ने बाबू से बात की। उसने कहा कि जितनी नकदी हो, लेते आना। बाकी का चेक दे देना। बुधवार को राम निहोर बाबू को देने 50 हजार कैश व 5 लाख 40 हजार रुपए का चेक लेकर पहुंचे। आरोपी ने जैसे ही घूस ली, लोकायुक्त टीम ने ट्रेप कर लिया।