Homeछत्तीसगढ'USA' लिखा पिस्टल के साथ पकड़ाया हिस्ट्रीशीटर: पहलगाम हमले के बाद...

‘USA’ लिखा पिस्टल के साथ पकड़ाया हिस्ट्रीशीटर: पहलगाम हमले के बाद बिलासपुर में अलर्ट; 26 जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित कप सिरप भी बरामद – Bilaspur (Chhattisgarh) News


शातिर बदमाश के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक केस।

पहलगाम हमले के बाद बिलासपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में लगातार संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित कप सिरप बरामद किया गया है।

.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। आरोपी शहर का शातिर बदमाश है लेकिन इस बार उसके पास से जो पिस्टल बरामद हुई है उस पर ‘USA’ लिखा है।

आदतन बदमाश से पुलिस ने तीन पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किया है।

नशीली दवा और अवैध हथियारों की तस्करी

एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर जांच की जा रही है। मंगलवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के शातिर बदमाश शिबू उर्फ शहबाज खान अपनी अपनी कार में नशीली दवा और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है।

खबर मिलते ही सिविल लाइन थाने के आरक्षक अतुल सिंह और रितेश मिश्रा ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जिसके बाद उसे लेकर थाने आ गए।

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

तीन पिस्टल, 26 कारतूस और कप सिरप बरामद

इस दौरान उसकी कार की तलाशी ली गई, जिसमें 3 पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 7 खाली खोखे और प्रतिबंधित ONEREX सिरप मिले। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की खेप और हथियारों की तस्करी में लंबे समय से लिप्त रहा है। इस बार उसके पास से बरामद हुई पिस्टल पर ‘USA’ लिखा है।

आरोपी से प्रतिबंधित कफ सिरप भी जब्त किया है।

पुलिस रिमांड पर आरोपी, नेटवर्क की तलाश

पुलिस ने बताया कि आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके गैंग की भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। लिहाजा, उसका हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है।

इस कार्रवाई में CSP निमितेश सिंह, टीआई सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक रितेश मिश्रा एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version