HomeबॉलीवुडVaani Kapoor took a big decision amidst the India-Pakistan dispute, delete all...

Vaani Kapoor took a big decision amidst the India-Pakistan dispute, delete all post with fawad khan | भारत-पाक विवाद के बीच वाणी कपूर ने लिया बड़ा फैसला: अबीर गुलाल और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से जुड़े सारे पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट किए


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा दिया गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए हैं। नतीजतन वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज रोक दी गई है। अब विवादों के बीच वाणी कपूर ने सोशल मीडिया से फवाद खान के साथ वाले सारे पोस्ट हटा दिए हैं।

फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। वाणी कपूर इस फिल्म में लीड रोल में थी। पिछले कई हफ्तों से वाणी कपूर सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। ऐसे में उन्होंने फिल्म के गाने और फवाद खान के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जो अब उनके अकाउंट से डिलीट हो चुकी हैं।

यूट्यूब ने भी डिलीट किए अबीर गुलाल के गाने

‘अबीर गुलाल’ के दो गाने- ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ पहले यूट्यूब पर रिलीज किए गए थे। लेकिन अब ये भारत में नजर नहीं आ रहे हैं। ये गाने ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल और म्यूजिक लेबल सारेगामा के यूट्यूब चैनल से भी हटा दिए गए हैं।

वाणी कपूर को बॉयकॉट करने की मांग हुई थी

बता दें कि वाणी कपूर ने 22 अप्रैल को सोशल मीडिया से अबीर गुलाल का गाना पोस्ट किया था, जो उन्होंने उसी दिन डिलीट कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद उनके पुराने पोस्ट के चलते उन्हें बॉयकॉट करने की मांग हो रही थी।

पाकिस्तान में भी बैन हुई अबीर गुलाल

जहां पहलगाम हमले के बाद भारत में फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज रोक दी गई है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी फिल्म बैन हो चुकी है। वजह ये रही कि फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं।

बताते चलें कि फवाद खान आखिरी बार इंडियन फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे। ऊरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन कर दिया गया था। इसी साल हाईकोर्ट ने इस बैन पर रोक लगाई थी, लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब इस बैन को दोबारा लगा दिया गया है। फवाद खान ही नहीं बल्कि हानिया आमिर को भी दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 से हटा दिया गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म से इंडियन सिनेमा में कदम रखने वाली थीं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version