HomeबॉलीवुडVicky Kaushal's Chhaava may get postponed! after Controversy | पोस्टपोन हो सकती...

Vicky Kaushal’s Chhaava may get postponed! after Controversy | पोस्टपोन हो सकती है विक्की कौशल की छावा!: मंत्री ने चेतावनी देकर कहा- छत्रपति की छवि धूमिल की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, रिलीज नहीं होने देंगे


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा विवादों से घिर गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की। अब महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन रखा जाएगा, तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे।

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने हाल ही में अपने X प्लेटफॉर्म से पोस्ट कर लिखा है-

ये खुशी की बात है कि ऐसी फिल्म को बनाया गया है, जो धर्म और आजादी की रक्षा करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। छत्रपति के इतिहास को दुनिया को समझाने के लिए ये एफर्ट जरूरी था। लेकिन कई लोगों ने अपनी राय पेश कर बताया है कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन है। हमारा मानना है कि इस फिल्म को बिना एक्सपर्ट्स और जानकार लोगों को दिखाए रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। जो भी छत्रपति महाराज की छवि को नुकसान पहुंचाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आगे उन्होंने लिखा है-

हमारा मानना है कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को इमिडिएट एक्शन लेकर किसी भी आपत्तिजनक सीन को हटाना चाहिए। आगे का फैसला फिल्म को देखने के बाद लिया जाएगा, वर्ना इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

अगर विवादों के चलते मेकर्स फिल्म में बदलाव करते हैं तो फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है। फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला है।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा

फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया है, जिससे कई लोग भड़क गए हैं। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया।

बताते चलें कि फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडेप्शन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया गया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version