Homeस्पोर्ट्सVIDEO: रवींद्र जडेजा का ये शॉट देख खुली रह जाएंगी आंखें, क्लासेन-रसेल...

VIDEO: रवींद्र जडेजा का ये शॉट देख खुली रह जाएंगी आंखें, क्लासेन-रसेल सब रह गए पीछे


Image Source : X/SCREENGRAB
रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मई को खेले गए मैच में आरसीबी की टीम 2 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब तो रही लेकिन इस मुकाबले में सीएसके के 2 प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित जरूर किया। इसमें एक नाम 17 साल के ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का है जिन्होंने 94 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरा नाम अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है जिनके बल्ले से 45 गेंदों में 77 रनों की पारी देखने को मिली हालांकि दोनों ही प्लेयर्स टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसमें गेंद सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी।

जडेजा ने लगाया 109 मीटर लंबा छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब आरसीबी के खिलाफ 214 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उनकी पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद जो लुंगी एनगिडी ने फुलटॉस फेंकी उसपर जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ जोरदार तरीके से शॉट खेला जिसमें गेंद काफी तेजी के साथ ऊपर की तरफ गई और स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। जडेजा का ये छक्का 109 मीटर लंबा था, जो इस आईपीएल सीजन में अभी तक का सबसे लंबा छक्का भी जिसमें जडेजा ने क्लासेन और रसेल को पीछे छोड़ दिया है। जडेजा के इस छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैंस के बीच में वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2025 सीजन के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • रवींद्र जडेजा – 109 मीटर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • हेनरिक क्लासेन – 107 मीटर बनाम मुंबई इंडियंस
  • आंद्रे रसेल – 106 मीटर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • अभिषेक शर्मा – 106 मीटर बनाम पंजाब किंग्स
  • फिल साल्ट – 105 मीटर बनाम गुजरात टाइटंस

सीएसके की आईपीएल में तीसरी सबसे कम रनों के अंतर से मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 2 रनों के अंतर से मात ये उनकी अब तक के आईपीएल इतिहास में रनों के अंतर से तीसरी सबसे छोटी हार है। सीएसके ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के खिलाफ ही मुकाबला एक रन के अंतर से गंवाया था। वहीं इसके अलावा साल 2019 के ही सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन के अंतर से मात मिली थी।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने चकनाचूर किया वॉर्नर का बहुत बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

धोनी ने एक छक्के से ही कर दिया कमाल, रोहित और गेल के शानदार क्लब में हो गए शुमार

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version