Last Updated:
Aaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. शतभिषा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आज लव लाइफ मिली-जुली रहेगी. विवाहितों का दिन अच्छा बीतेगा. सरकारी स्कीम में पैसा लगा सकते हैं.
वृषभ राशिफल
हाइलाइट्स
- आज वृषभ राशि वालों का दिन मिला-जुला रहेगा.
- बिजनेस में नई डील फाइनल कर सकते हैं.
- लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी.
Vrishabh Rashifal, 21 May/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 21 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन अलग-अलग चीजों के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि बुधवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कई मायनों में अच्छा और कई मायनों में थोड़ा खराब होगा. आज आपके स्वास्थ्य संबंधी सभी दिक्कतें दूर होंगी. परिस्थिति कैसी भी हो, परिवार का साथ जरूर मिलेगा.
नई डील फाइनल
वृषभ राशि के जातक बिजनेस में किसी नई डील को फाइनल कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में अच्छा फायदा होगा. जो लोग कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा होने के आसार हैं. जो नौकरी कर रहे हैं, उन्हें आज ऑफिस में बॉस की फटकार भी पड़ेगी. इसके कारण आज आप मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे. आज आपको पूरी मेहनत से काम करना होगा. आज आप सरकारी स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा.
लव लाइफ
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी. आज आप अपने पार्टनर के सामने किसी भी बात को रखने से पहले सोच समझ लें. वरना आपके रिश्तों में खटास हो सकती है. जो लोग शादीशुदा हैं, उनका आज अच्छा दिन होगा.
ये भी पढ़ें-
कुंभ राशिफल 21 मई 2025: इस राशि के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार! व्यापार में तगड़ा लाभ, जीवनसाथी संग प्रेमभरे पल
सिंदूर से जुड़ा उपाय
आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 7 है. आज के दिन आप गणेश जी की पूजा जरूर करें और पूजा के दौरान शुद्ध घी और सिंदूर का मिश्रण कर गणेश जी का लेपन करें. इससे आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे.