HomeराशिफलVrshchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के ऊपर आज दोष कारक योग! मान-सम्मान...

Vrshchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के ऊपर आज दोष कारक योग! मान-सम्मान पर आ सकती है आंच, ये उपाय जरूर करें


Last Updated:

7 मई 2025 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह खशष्ट सूर्य होने के कारण आंशिक विजय प्राप्ति कारक योग बन रहा है. चंद्रमा कर्मस्त होने के कारण अर्थात दशम भाव में होने के कारण सुख कारक योग ब…और पढ़ें

X

वृश्चिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के लिए आज आंशिक विजय प्राप्ति योग है.
  • मंगल के कारण पीड़ा कारक योग बन रहा है.
  • विष्णु सहस्त्रनाम और सुंदर कांड का पाठ करें.

दरभंगा:- आज 7 मई 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए आज दिन और क्या कहता है ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन रहेगा शुभकारक या फिर अशुभ कारक. इस पर विस्तृत जानकारी देंगे कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं.

आज कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन
उन्होंने बताया कि 7 मई 2025 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह खशष्ट सूर्य होने के कारण आंशिक विजय प्राप्ति कारक योग बन रहा है. चंद्रमा कर्मस्त होने के कारण अर्थात दशम भाव में होने के कारण सुख कारक योग बन रहा है. लेकिन नवमस्त यानी नौवें भाव में मंगल होने के कारण पीड़ा कारक योग बन रहा है.

बुद्ध खषष्ठ होने के कारण लाभ में कमी को देने वाला योग बना रहा है. बृहस्पति सप्तम भाव में होने के कारण सामान्य रूप से मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति कारक योग बन रहा है. शुक्र पंचमस्त होने के कारण पुत्र जन्य, परिवार जन्य आदि शौख कारक है.

आज सुख कारक योग
वहीं शनि इसी भाव में होने के कारण पंचमष्ट है, जिसको लेकर पुत्र के पक्ष में ह्रास कारक योग बन रहा है. राहु पंचमस्त होने के कारण सुख कारक योग बन रहा है. अतः सभी भाव का जो विचार किए जाने पर निष्कर्ष निकलता है, वो बुधवार होने के कारण आज वृश्चिक राशि के ऊपर बुद्धजन्य दोष कारक योग है.

ये उपाय करेंगे रक्षा
इसलिए आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ और वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ करना शुभ कारक होगा. साथ ही दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ या दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय यानी सम्पूर्ण अध्याय का पाठ करना लाभ कारक होगा. साथ ही आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को हरे रंग का वस्त्र धारण करना शुभ कारक होगा. अशुभत्व जन्य शांति के लिए आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को चिड़चिड़ी, जिसे अपामार्ग कहते हैं, उसका जड़ धारण करना शुभ कारक होगा.

homeastro

वृश्चिक राशि वालों के ऊपर आज दोष कारक योग! इन समस्याओं से हो सकता है सामना

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version