Homeधर्मWeather Update: दिल्ली पर मंडरा रहा बारिश का खतरा! UP-बिहार में भी...

Weather Update: दिल्ली पर मंडरा रहा बारिश का खतरा! UP-बिहार में भी बढ़ी ठंड, IMD का अलर्ट



Today’s Cold Weather Update: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का बुरा हाल है। पहाड़ों में तापमान शुन्य से भी नीचे होने के कारण बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई राज्यों में शीतलहर के कारण पारा तेजी से लुढ़क रहा है जिस कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। जिस कारण तापमान में काफी गिरावट हो गई। यहां हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। आईएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, शीतलहर, ठंड के बीच यहां बारिश के चलते भी दिल्लीवालों पर तिहरी मार पड़ेगी। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंचने के कारण जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम जा रहे हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में बसे लोगों को भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो, ओडिशा, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version