Last Updated:
Ank Saptahik Rashifal, 28 April to 4 May 2025: अप्रैल का अंतिम सप्ताह माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. साथ ही इस सप्ताह कई ग्रह-…और पढ़ें
साप्ताहिक लकी अंक ज्योतिष 28 अप्रैल से 4 मई 2025
हाइलाइट्स
- अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 1 के लिए फायदेमंद रहेगा.
- मूलांक 3 वालों को करियर में अपार सफलता मिलेगी.
- मूलांक 5 वालों के परिवार में तनाव दूर होगा.
Weekly Lucky Numerology 28 April to 4 May 2025: अंक शास्त्र की साप्ताहिक गणना के अनुसार, 28 अप्रैल से 4 मई 2025 तक 5 मूलांक वालों को हर दिशा से सफलता मिलेगी. दरअसल इस सप्ताह गुरु मृगशिरा नक्षत्र में तो शनि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. मीन राशि में शनि, राहु, शुक्र और बुध ग्रह की युति बन रही है, जिससे चतुर्ग्रही योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही इस सप्ताह अक्षय तृतीया का पर्व भी मनाया जाएगा, जिससे इन मूलांक वालों पर माता लक्ष्मी की कृपा भी रहेगी. अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 1, मूलांक 3, मूलांक 4, मूलांक 5 और मूलांक 7 वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं अप्रैल का अंतिम सप्ताह इन मूलांक वालों के जीवन में क्या बदलाव लेकर आने वाला है…
मूलांक 1 (28 अप्रैल से 4 मई 2025)
अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 1 वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. मूलांक 1 वालों को बिजनस में अच्छा लाभ मिलेगा और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति से आपकी जान पहचान भी बढ़ेगी, जिससे आपको ऑर्डर मिलने में आसानी होगी. नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह बड़ी सफलता मिल सकती है और लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे और इससे मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. आपके दिमाग में नए-नए विचार आएंगे, जिसके कारण आपका काम तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.
मूलांक 3 (28 अप्रैल से 4 मई 2025)
अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 3 वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. मूलांक 3 वालों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी और करियर में अपार सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इस मूलांक वालों को बिजनस में काफी लाभ मिल सकता है, उन्हें अलग-अलग तरफ से अपार सफलता मिल सकती है. नौकरी पेशा जातकों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा होगी, जिसके कारण आप हर काम को पूरी शिद्दत से कर पाएंगे. साथ ही रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को काफी लाभ मिल सकता है.
मूलांक 4 (28 अप्रैल से 4 मई 2025)
अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 4 वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. मूलांक 4 वालों को माता लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह अपने-अपने क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलने से इस सप्ताह खूब धन कमा सकेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. अगर आपका धन लंबे समय से अटका हुआ है तो इस सप्ताह वापस मिल सकता है. धन के स्तर में तेजी से वृद्धि होगी और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर आपका जरूरी सरकारी कार्य अटका हुआ है तो इस सप्ताह वह सभी पूरे हो जाएंगे, जिससे आपकी काफी दिनों की चिंता की दूर होगी.
मूलांक 5 (28 अप्रैल से 4 मई 2025)
अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 5 वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. मूलांक 5 वालों के परिवार में अगर कोई तनाव चल रहा है तो इस सप्ताह वह दूर हो जाएगा और भाई-बहनों का कदम कदम पर साथ मिलेगा, जिससे आपकी आधी चिंता तो वैसे ही दूर हो जाएगी. इस मूलांक के जो जातक लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको इस सप्ताह माता लक्ष्मी की कृपा से शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबारी लोग अलग-अलग सौदों से बड़ा लाभ कमा सकते हैं और उनके सभी सौदे बड़ी सफलता दिलाएंगे. इस सप्ताह आपको धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
मूलांक 7 (28 अप्रैल से 4 मई 2025)
अप्रैल का अंतिम सप्ताह मूलांक 7 वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. मूलांक 7 वालों के इस सप्ताह सभी कार्य सिद्ध होते जाएंगे और परिवार के सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. इस मूलांक के जातकों को विदेश में कमाई के अच्छे अवसर मिल सकते हैं, लेकिन आप थोड़ा नर्वस भी रहेंगे. इस मूलांक के जातकों का झुकाव आध्यात्म की ओर अधिक रहेगा और इस कारण वे कई धार्मिक यात्राओं में हिस्सा ले सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों का भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी और बौद्धिक स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.