Homeस्पोर्ट्सWTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे इतने...

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे इतने मैच, अभी भी मुश्किलें कम नहीं – India TV Hindi


Image Source : AP
भारतीय क्रिकेट टीम

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपना पकड़ को मजबूत किया। इस वक्त टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है और फाइनल में जाने के लिए सबसे पसंदीदा टीम बनी हुई है। हालांकि अभी तक उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अभी भी आने वाले मैचों में काफी मेहनत करने की जरूरत होगी। बता दें कि भारत ने अब तक सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है, लेकिन सभी फाइनल में उन्हें हार मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को कितने मुकाबले जीतने होंगे।

कैसे फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

भारत इस वक्त 71.67 पीसीटी अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, लेकिन अभी भी उसे WTC के इस चक्र में कुल 9 मैच खेलने हैं। जोकि किसी टीम के मुकाबले में सबसे ज्यादा है। भारत को अपना प्रतिशत 60 से ऊपर रखने के लिए और 51 अंकों की जरूरत है। जो वे चार जीत और एक ड्रॉ के साथ हासिल कर सकते हैं। पांच जीत से प्रतिशत 64.03 हो जाएगा, लेकिन अपने मौजूदा स्कोर से मेल खाने के लिए उन्हें सात जीत की आवश्यकता होगी, जिससे उनका कुल प्रतिशत 70 के आस-पास रहेगा। जोकि फाइनल में पहुंचने के लिए काफी माना जा सकता है। इस पूरे समीकरण से भारतीय टीम किसी अन्य टीम के रिजल्ट के सहायता के बिना क्वालीफाई कर जाएगी।

अभी भी मुश्किलें कम नहीं

टीम इंडिया के मुश्किलें अभी भी कम नहीं हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भले ही भारत नंबर 1 पर हो, लेकिन आने वाली दो सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल भरी होने जा रही है। जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को अपनी मुश्किलों को कम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बजे हुए सभी मुकाबलों के जीतना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है। फाइनल की रेस में अभी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम बरकरार है।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत तो एडम गिलक्रिस्ट से भी आगे निकल गए, एबी डिविलियर्स काफी पीछे

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने अपनाई ये जादुई ट्रिक, कहीं इस कारण से तो नहीं मिली टीम इंडिया को जीत?

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version