Homeविदेशवर्ल्ड अपडेट्स: ट्रम्प प्रशासन में अपनी भूमिका कम कर सकते हैं...

वर्ल्ड अपडेट्स: ट्रम्प प्रशासन में अपनी भूमिका कम कर सकते हैं इलॉन मस्क, टेस्का की गिरती सेल्स के चलते फैसला


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला प्रमुख इलॉन मस्क ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में अपनी भूमिका को कम करेंगे। कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू में साल 2025 की पहली तिमाही में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसे देखते हुए मस्क ऐसा फैसला ले रहे हैं।

एक तरफ मस्क व्हाइट हाउस में एक राजनीतिक चेहरा बनते जा रहे हैं, दूसरी तरफ टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है और ब्रांड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है । मंगलवार को कंपनी ने बताया कि पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में ऑटोमोबाइल रेवेन्यू में 20% की गिरावट आई, जबकि मुनाफा 70% से अधिक घट गया।

कंपनी ने निवेशकों को चेतावनी दी कि यह मुश्किल दौर आगे भी जारी रह सकता है। कंपनी ने ग्रोथ का कोई अनुमान देने से इनकार करते हुए कहा कि बदलते राजनीतिक माहौल से मांग पर गहरा असर पड़ सकता है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य खबरें…

पुतिन पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करने के लिए जेलेंस्की से बात करने को तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से उस प्रस्ताव पर बात करने को तैयार हैं, जिसमे एक दूसरे के पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोकने के बात कही गई है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह एक जटिल मुद्दा है, जिस पर पुतिन बात करने के लिए तैयार हैं।

पेस्कोव ने यह भी बताया कि फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के लिए ठोस योजना नहीं बनी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version