Homeराशिफलअनुष्का शर्मा ने शेयर किया टर्टल मैजिक का उपाय, ड्रीम जॉब पाने...

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया टर्टल मैजिक का उपाय, ड्रीम जॉब पाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल? ट्राई करके जरूर देखें


Last Updated:

Turtle Magic For Anushka Sharma : कुछ उपायों से यह तय नहीं होता कि बिना मेहनत किए कुछ मिल जाएगा, लेकिन ये आपकी मेहनत के साथ सकारात्मक ऊर्जा जोड़ देते हैं. अनुष्का शर्मा की तरह, अगर आप भी सही सोच और मेहनत के साथ…और पढ़ें

ऐसे मेलेगी सपनों की जॉब!

हाइलाइट्स

  • अनुष्का शर्मा ने टर्टल मैजिक उपाय बताया.
  • कछुए में इच्छा लिखकर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं.
  • ड्रीम जॉब पाने के लिए तीन हिस्सों में करें उपाय.

Turtle Magic For Anushka Sharma : कई बार मेहनत और हुनर होने के बावजूद भी लोग अपनी पसंद की नौकरी या मौका नहीं पा पाते. ऐसे में कुछ आसान उपाय किस्मत का साथ दिला सकते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में रोल मिलने में वास्तु उपाय से मदद मिली थी.

इस इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि जब उन्हें फिल्म का ऑफर मिला, तो उन्होंने अपनी मां को यह बात बताई. उनकी मां ने जवाब दिया कि उन्होंने टर्टल मैजिक उपाय किया था. यह उपाय उन्होंने अपनी बेटी की तरक्की के लिए किया था. घर के लिविंग रूम में रखा गया कछुआ असल में उनकी मन्नत और उम्मीदों को संभाल रहा था. उस कछुए के अंदर एक कागज पर अनुष्का को यशराज फिल्म्स में काम मिलने की दुआ लिखी गई थी.

यह भी पढ़ें – क्या होती है पोप की रिंग?, क्यों दफनाने से पहले तोड़ दी जाती है अंगूठी? क्या करते हैं इसका, जानें अनोखी परम्परा

क्या होता है टर्टल मैजिक उपाय?
टर्टल मैजिक वास्तु शास्त्र का एक उपाय है, जिसमें एक खास दिशा में कछुआ रखकर उसमें अपनी इच्छा लिखी जाती है. यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और आपकी सोच को मजबूत करता है. टैरो रीडर, वास्तु विशेषज्ञ और न्यूमरोलॉजिस्ट शीला के अनुसार इस उपाय को तीन हिस्सों में करना चाहिए.

पहला उपाय
एक धातु या क्रिस्टल वाला कछुआ लें और उसे अपने ऑफिस या घर के उस कोने में रखें जो उत्तर पश्चिम दिशा में बाएं तरफ हो. अब अपने ड्रीम जॉब या मनचाही पोस्ट का नाम एक तेजपत्ता या पीले रंग के कागज पर लिखें. अगर तेजपत्ते पर लिख रहे हैं तो पर्पल कलर के पेन का इस्तेमाल करें, और पीले कागज पर रेड पेन से लिखें. अब इस पर्ची को टर्टल के अंदर रख दें.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version