Homeराशिफलसिंह राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी; इन मामलों में मिलेगी सफलता,...

सिंह राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी; इन मामलों में मिलेगी सफलता, बस एक चीज…


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. बस विद्यार्थी ध्यान दें, एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें. क्योंकि पढ़ाई से मन भटक सकता है. पढ़ें आज का राशिफल…

X

Singh Rashifal

हाइलाइट्स

  • विद्यार्थी एकाग्रता से पढ़ाई करें.
  • करियर में सफलता मिलेगी, आलस न करें.
  • लव लाइफ और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

रांची. सिंह राशि के जातक के स्वामी ग्रह सूर्य होते हैं और सबसे आगे चलना और रहना उनकी आदत होती है. ऐसे में ग्रहों की चाल इनके लिए क्या कुछ लेकर आई है और आज इनको किस चीज से खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. जिससे उन्हें अधिक हानि ना हो. आइये जानते हैं यह सारी बातें रांची के ज्योतिष आचार्य से.

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. बस विद्यार्थी ध्यान दें, एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें. क्योंकि पढ़ाई से मन भटक सकता है.

जाने विस्तार से

• करियर 
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. अच्छा खासा सफलता मिलेगा. जिस चीज में हाथ डालेंगे वहां सफलता मिलेगी. ऐसे में आलस न करें और जमकर मेहनत करें.

• लव लाइफ 
लव लाइफ भी काफी शानदार रहने वाला है. जीवन साथी के साथ फिलहाल काफी अच्छा समय बीतने वाला है और यह समय काफी यादगार रहने वाला है. सिंगल जातकों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहेगा.

• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज का दिन काफी उत्तम है. मन खुश रहेगा व दिमाग भी शांत रहेगा. किसी भी तरह का कोई भी परेशानी नजर नहीं आ रही है.

• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति फिलहाल उतार-चढ़ाव बनी रहेगी. ऐसे में किसी को धन देते समय विशेष सावधानी बरते. कोशिश करें, किसी को उधर ना दे वरना वापस पैसे आने में काफी कठिनाई होगी.

• शिक्षा 
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन थोड़ा कठिन रहने वाला है. एकाग्रता में कमी रहेगी व ऐसे में रूटीन बनाकर पढ़ाई करें तो अच्छा रहेगा. कोई यात्रा के भी योग बन रहे है व पढ़ाई भी बाधित हो सकती है.

homeastro

सिंह राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी; इन मामलों में मिलेगी सफलता, बस एक चीज…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version