स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में 65 लाख की मर्चुरी में सभी फ्रीजर खराब हो गए है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है। यहां 65 लाख रुपए की लागत से बनाए गए चीर घर में सभी पांच फ्रीजर खराब पड़े हैं।
.
ताजा मामले में, 21 अप्रैल की शाम एक ग्रामीण के डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक के शव को खराब फ्रीजर में रखा गया। अगले दिन सुबह जब परिजन शव लेने पहुंचे, तो शव से इतनी तेज बदबू आ रही थी कि वे पास भी नहीं जा सके।
परिजनों का कहना है कि खराब फ्रीजर में रखे जाने के कारण शव की स्थिति खराब हो गई है। वे चिंतित हैं कि इस स्थिति में शव को घर ले जाना और अंतिम संस्कार करना मुश्किल होगा।
चीरघर के बाहर का नजारा
मर्चुरी की सुविधा भी नहीं मिल सकी
यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले भी मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्चुरी की सुविधा न होने के कारण परिजनों को शव की रखवाली करनी पड़ी थी। इससे पहले एक मामला पोस्टमार्टम के लिए 1300 रुपये की अवैध वसूली का भी सामने आया था।
स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से मृतकों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के अपने क्षेत्र में ही ऐसी स्थिति चिंता का विषय है।