अयान उपाधाय्य की तेज गेंदबाजी और विग्नेश गिरी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बिलासपुर की टीम ने अंडर-19 एलिट ग्रुप वनडे प्रतियोगिता 2025 का पहला मैच जीत कर बेहतर शुरुआत की है। बिलासपुर की टीम अपना पहला मैच धमतरी के मैदान में भिलाई के बीच खेलने उतरी थी।
.
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मेंस अंडर-19 एलिट ग्रुप वनडे किक्रेट प्रतियोगिता बुधवार 16 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के कई मैदानों में खेला जा रहा है।
भिलाई ने जीता था टॉस
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल बताया कि, सबसे पहले भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 144 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। बीसीए की ओर से आयुश कुमार नामदेव 33 रन, सुजल साहू 36 रन रूबल साहू ने 19 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी में अयान उपाध्याय ने 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। वहीं कासिम मोहम्मद और उत्कृष्ट तिवारी को दो दो विकेट प्राप्त हुए। मोहम्मद साद और आदित्य श्रीवास्तव ने एक एक विकेट लिए।
इसके बाद बिलासपुर ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 28.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। बिलासपुर का पहला विकेट 4 रन पर गिर गया। लेकिन दूसरे विकेट के लिए आदित्य श्रीवास्तव और विग्नेश गिरी के बीच 70 रनों की महत्त्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नाबाद 71 रनों की साझेदारी विग्नेश गिरी और योगेश कुमार के मध्य हुई।
विग्नेश का अर्धशतक
बिलासपुर के ओर से बल्लेबाजी करते हुए विग्नेश गिरी ने अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 54 रनों की पारी खेली। योगेश कुमार ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 42 रन बनाए और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 42 रनों का योगदान दिया।बीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ सिंग और आयुश सिंह ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ने अपना पहला मैच बड़ी ही आसानी से बीसीए को 8 विकेट से शिकस्त दी और 4 अंक प्राप्त किए।
दूसरा मैच सरगुजा के साथ आज
मैच के निर्णायक जयदीप दास और आशुतोष जाधव मैच आब्जर्वर शेख अनवर, स्कोरर महेंद्र साहू टीम के कोच सुशांत शुक्ला और जावेद हैं। बिलासपुर अपना दूसरा मैच 17 अक्टूबर को सरगुजा के मध्य धमतरी में खेलेगी।