Homeहरियाणासिरसा में चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम: मकान से...

सिरसा में चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम: मकान से नकदी और जेवर समेत 150 कारतूस चोरी, विदेश में मालिक – Sirsa News


सीसीटीवी फुटेज में मकान में मौजूद नकाबपोश चोर।

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव संत नगर में चोरों ने एक मकान में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से लाखों की जेवरात, 35 हजार रुपए व 150 कारतूस चुराकर ले गए हैं। घटना के समय मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ विदेश में था। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में

.

घर में बिखरा मिला सारा सामान

पुलिस को दी शिकायत में गांव मौजूखेड़ा निवासी हरमीत सिंह ने बताया कि उसकी लड़की राजविंद्र कौर की शादी संत नगर निवासी गुरदेव सिंह के साथ हुई थी। राजविंद्र कौर व गुरदेव सिंह पिछले पांच माह से विदेश में रह रहे हैं। हरमीत सिंह का कहना है कि पीछे से घर की देखभाल वह कर रहा था। बुधवार को वह मकान में आया, तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला।

छिपकर घर में छानबीन करते चोर।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

वहीं कमरे से सोने की चेन, सोने का कड़ा, दो एलईडी, आई पैड, कैमरा, 35 हजार रुपए व 150 कारतूस गायब मिले। हरमीत सिंह ने कहा कि उसने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो उसमें दो नकाबपोश युवक मकान के अंदर घुसते दिखाई दिए। उसने घटना की सूचना रानियां थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द युवकों की पहचान की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version