Homeउत्तर प्रदेशअंदर युवाओं का सम्मान, बाहर कानून का मखौल: मुरादाबाद में भाजपा...

अंदर युवाओं का सम्मान, बाहर कानून का मखौल: मुरादाबाद में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में बाइकों पर भी सायरन-हूटर;घंटाभर हुड़दंग – Moradabad News


भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी रविवार को मुरादाबाद में युवाओं के एक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। लेकिन उनके आने से

.

इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कुछ युवाओं ने अपनी बाइकों पर भी हूटर और सायरन लगा रखे थे। कार की छतों पर बैठकर स्टंट करते हुए युवक इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। गाड़ियां अवैध रूप से हूटर और सायरन बजाती सड़कों पर घूमती रहीं। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग कॉमन नजर आई। मामला सत्ताधारी दल के कार्यक्रम का था, इसलिए पुलिस भी इस ओर से नजरें फेरे रही। हालांकि, कुछ देर बाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने ये जरूर कहा कि उनकी पार्टी अनुशासन सिखाती है। किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।

पहले ये दो तस्वीरें देखिए

अखिलेश महाकुंभ में सनातनियों की भीड़ से परेशान

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्धिवेदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में देश दुनिया से आ रहे सनातनियों को देख कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डिस्टर्ब हैं। उन्हें ये फिक्र है कि ये हिंदू आने वाले समय में जात बिरादरी छोड़कर सब एक हो जाएगा। प्रांशु ने कहा, दरअसल अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण जानबूझ कर हिन्दू धर्म पर कुछ न कुछ ऐसी टिप्पणी करते हैं, जिससे वो दूसरे धर्म के लोगो को बरगलाएं। अखिलेश हमेशा हिंदुओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आज तक भगवान रामलला के दर्शन नहीं किए हैं। प्रांशु बोले- अखिलेश एक बार महाकुंभ में जाकर दर्शन कर लें। जातीय जनगणना की बात भी वहीं उठाएं।

पंचायत भवन में किया युवाओं को सम्मानित

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मुरादाबाद में पंचायत भवन सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version