हरियाणा के अंबाला के मुलाना में वीरवार को एक युवक को फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अब उसको कोर्ट में पेश करेगी। वहां से उसकी डिमांड ली जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को पुलिस की धमकी देकर अवैध वसूली करता था। एक व्यक्ति की शि
.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
SHO बलकार सिंह ने बताया कि कल हमारे पास एक व्यक्ति ने आकर एक पुलिस वाले के बारे में बताया कि पुलिस वाले ने केस से नाम निकालने के नाम पर उससे पैसे मांगे। शक होने पर वह थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीरवार को उसे दो सड़का थाना मुलाना से गिरफ्तार कर लिया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
पहले करता था टाटा मोटर्स में जॉब
SHO बलकार सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व में टाटा मोटर्स में बतौर मैनेजर काम करता था। जिसके बाद वह इस काम में पड़ गया। उसके बाद वह पुलिस का अधिकारी बन लोगों को ठगने का काम करने लगा।
हिस्ट्री खंगाली जाएगी
SHO बलकार सिंह ने बताया कि फर्जी इंस्पेक्टर की हिस्ट्री खंगालने के लिए कोर्ट से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के आधार पर उसके ठगी के केसों का खुलासा हो सकता है। लगभग वह दो वर्षों से यह काम कर रहा था।
मुकदमा दर्ज करते एसएचओ बलकार सिंह
पुलिस का आईडी कार्ड लेकर चलता था
आरोपी प्रेमचंद्र पुलिस का आईडी कार्ड लेकर चलता था। अक्सर लोगों ने उसको आईडी कार्ड के साथ घूमता देखा गया है। पुलिस को मिली शिकायत में भी आईडी कार्ड का जिक्र है। इसपर बोलते हुए SHO ने कहा कि अब इसकी भी जांच की जाएगी कि इसने अपना जाली आईडी कार्ड कहां से और कैसे बनाया। क्या इसका कोई अन्य साथी भी है। इस एंगल पर भी जांच शुरू करा दी गई है।