हादसे में बाइक पर सवार तेलाडी गांव निवासी महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
पलामू जिले में मेदिनीनगर-औरंगाबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छतरपुर के तेलाडी मोड़ पर यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
.
हादसे में बाइक पर सवार तेलाडी गांव निवासी महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार उनका 22 वर्षीय बेटा बिरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने मेदनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार।
गढ़वा से आ रही बस ने मारी टक्कर
महेश यादव अपने बेटे के साथ छतरपुर से सबमरसिबल मोटर खरीदकर घर लौट रहे थे। उनके घर में पेयजल की समस्या थी। गढ़वा से आ रही अरविंद नाम की यात्री बस ने तेलाडी मोड़ पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर बस को 10 किलोमीटर दूर छतरपुर थाना के पास ले गया और यहां गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।