अंबाह में गुरुवार रात 8 बजे से आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। आधे घंटे तक चली आंधी-बारिश और हलके ओलों ने किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया।
.
कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। कई गांवों में मकानों की दीवारें ढह गईं। रिठोना गांव में एक घर की टीन शेड उखड़ने से पास खड़ी महिला के सिर में गंभीर चोट आई।
जयस्वर महादेव मेले में भी आंधी-बारिश से भारी नुकसान हुआ। अधिकांश दुकानें टूटकर बिखर गईं। दुकानदार भी चोटिल हुए। मेले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 15 लोग घायल होकर अंबाह अस्पताल पहुंचे। इनमें से 7 गंभीर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गंभीर घायलों में हिंगावली के अनिल शर्मा (36), गोपिका पुरा की रचना (16), अंबाह की संध्या श्रीवास्तव (45), मैनपुरी के छोटू (19), लक्ष्मी जाटव (55), संदीप बघेल और रिठोना की सपना माहौर (23) शामिल हैं। रचना का टीन शेड गिरने से पैर कट गया। रात 11 बजे तक अस्पताल में घायलों का आना जारी रहा।
देखिए हादसे की तस्वीरें
रिठौरा गांव की सपना माहौर पर टीन शेड गिर गया।
पेड़ गिरने से कार भी क्षतिग्रस्त हो गया।