कार वाले राहगीर युवक को रौंदा, मौके पर मौत।
होली पर नशे में धूत कार वालों ने एक्सीडेंट की घटनाओं को अंजाम दिया है। देर शाम डूल्हार गांव में एक तेज रफ्तार कार वाले ने पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शहर में दो अलग-अलग जगह कार वालों ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके
.
डूल्हार गांव में हादसे की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची तो युवक को मृत पाया गया। जिसकी पहचान सतीश बारे (35) निवासी डूल्हार के रूप में हुई। हादसा पंधाना रोड़ पर वाइन शॉप के पास हुआ है। कार और उसका ड्राइवर अज्ञात है, जो कि मृतक सतीश को रौंदने के बाद मौके से कार भगाकर ले गया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन भी पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो मासूम बच्चें है, जिनके सिर से पिता का साया हट गया है। थाना पंधाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
बांबे बाजार, अंबेडकर चौक पर हुआ हादसा
शहर के बांबे बाजार और अंबेडकर चौक पर भी कार वालों ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बांबे बाजार में देर शाम 7 बजे घटना हुई, कार ड्राइवर नशे में धूत था। मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई अशोकसिंह चौहान ने कार और बाइक वाले को थाने भिजवाया। जहां दोनों के बीच राजनीमा हो गया। वहीं अंबेडकर चौराहे पर क्रॉसिंग के दौरान कार वाले ने बाइक वाले को टक्कर मार दी। यहां कुछ देर तक विवाद हुआ, फिर मामला शांत हो गया।