अंबिकापुर के गंगापुर में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार को 6 अपचारी बालक गार्ड की आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर भाग निकले। ये अलग-अलग मामलों में बाल संप्रेक्षण गृह में भेजे गए थे। शाम को इसकी सूचना थाने में दी गई। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश
.
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद 6 अपचारी बालकों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड की आंखों में मिर्ची पावडर झोंक दी और फरार हो गए। घटना से हड़कंप मच गया। गार्ड ने इसकी सूचना प्रभारी को दी। प्रभारी ने इसकी सूचना बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को दी।
फरार अपचारियों की तलाश में जुटी पुलिस
अधीक्षक और अन्य गार्डों ने आसपास के इलाकों में बालकों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसकी जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई। जो अपचारी बालक फरार हुए हैं, उनमें एक सरगुजा, एक जांजगीर का है और अन्य अपचारी बालक सूरजपुर जिले के हैं।
सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने अपचारी बालकों के फरार होने की पुष्टि की है। एएसपी ने बताया कि दोपहर में अपचारी बालकों के भाग निकलने की जानकारी पुलिस को मिली है। अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है। अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है।
तीन माह में दूसरी घटना
तीन माह पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह से 3 अपचारी बालक दीवार फांदकर भाग निकले थे। तीनों नाबालिग सूरजपुर और सरगुजा जिले के थे। तीनों अपचारी बालक रात में कमरे से बाहर निकले और भाग निकले थे। इसकी जानकारी भी बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह मिली थी। हालांकि बाद में तीनों को पकड़ लिया गया था और वापस बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।