Homeउत्तर प्रदेशअंबेडकरनगर में प्रशासनिक फेरबदल: तीन नए एसडीएम की तैनाती, टांडा-जलालपुर और...

अंबेडकरनगर में प्रशासनिक फेरबदल: तीन नए एसडीएम की तैनाती, टांडा-जलालपुर और आलापुर में बदले अधिकारी – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अंबेडकरनगर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तीन उप जिलाधिकारियों की नवीन तैनाती की है। इस फेरबदल में दो नवागत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि एक मौजूदा उप जिलाधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

नई तैनाती:

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार, नवागत उप जिलाधिकारी रेनू को उप जिलाधिकारी न्यायिक टांडा नियुक्त किया गया है। वहीं, राहुल कुमार गुप्ता को उप जिलाधिकारी न्यायिक जलालपुर के रूप में तैनात किया गया है। दोनों अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यक्षेत्र में बदलाव:

अब तक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट अंबेडकरनगर के रूप में कार्यरत नीरज गौतम को उप जिलाधिकारी न्यायिक आलापुर बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें अपनी पूर्व की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार के पद से मुक्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह प्रशासनिक फेरबदल जिले में शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने नए पदस्थापित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही विकास कार्यों की गति को तेज करें। इस तैनाती के बाद जिले के नागरिकों को तेजी से न्याय एवं प्रशासनिक सेवाएं मिलने की उम्मीद है। साथ ही, इससे सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान में भी मदद मिलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version