भाजपा नेताओं ने दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि।
अकोदिया नगर परिषद परिसर में रविवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 8 बजे भाजपा नेताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, जगदीश सितारा और अरविंद परमार ने विशेष रूप से भाग लिया। नगर परिषद से उपाध्यक्ष संतोष मेवाड़ा और देवेंद्र मेवाड़ा मौजूद रहे।
स्थानीय प्रशासन की ओर से जीतू जाट और राजेंद्र राजपूत ने कार्यक्रम में शिरकत की। सरपंच राम सिंह मालवी, प्रेम मालवीय और केसर सिंह चूड़ियां भी उपस्थित रहे। इसके अलावा आयुष चांडक, अंशु मेवाड़ा, अंकित शर्मा, प्रकाश राठौड़, जुगल चौरसिया, राजू मेवाड़ा और सुनील परमार सहित कई गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों को याद करना था। उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।