प्रेमी की शादी से निराश एक युवती ने आत्महत्या कर ली।
इंदौर के एरोड्रम इलाके में प्रेमी की शादी से निराश एक युवती ने आत्महत्या कर ली। रविवार शाम को हर्षिता प्रजाप्रत (19) का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवती के मामा ने उसे इस हालत में देखा और पुलिस को सूचित किया।
.
पुलिस के अनुसार, हर्षिता का प्रेम प्रसंग पंकज नाम के युवक से चल रहा था, जो इलाके में ही रहता था। पंकज की दो दिन बाद शादी होने वाली थी, और जब हर्षिता को यह जानकारी मिली, तो उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। हर्षिता ने सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वह पंकज के बिना नहीं रह सकती और उसकी शादी के कारण जान दे रही है।
परिवार के मुताबिक, हर्षिता और पंकज के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन पंकज ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। हर्षिता एक ऑफिस में काम करती थी और उसके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।