अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम होटल लेकव्यू ग्रैंड (सकूरा), अमीटी रोड, गोमती नगर में आयोजित किया गया। यहां भोजपुरी लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति हुई।
.
भोजपुरी के प्रसिद्ध लोक गायक सुरेश कुशवाह, अवधेश, संजय यादव, अंगद राम ओझा, रविशंकर देहाती सहित कई कलाकारों ने फगुआ लोक गीत प्रस्तुत किए।
सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल, अबीर और पुष्प गुच्छ देकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केडी अग्रवाल, मनोज सिंह, वेद प्रकाश राय, राम विलास यादव, संजय सिंह, रामयतन यादव, सीके प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।